Search

इरफान की बाबूलाल को चुनौती, अगर हिम्मत है तो PM व रेल मंत्री से इस्तीफा मांगें

Ranchi : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुई भयावह रेल दुर्घटना में 10 यात्रियों की मौत और कई लोगों के घायल होने की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस हादसे को लेकर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने भाजपा पर तीखा पलटवार किया है.

 

 

डॉ अंसारी ने कहा कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि रेलवे व्यवस्था में गंभीर लापरवाही का परिणाम है. उन्होंने भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि वे हर मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस और ड्रामा करते हैं, लेकिन असल मुद्दों पर चुप रहते हैं.

 

स्वास्थ्य मंत्री ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर बाबूलाल मरांडी और भाजपा वास्तव में जनता का भला चाहते हैं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफा मांगकर दिखाएं. उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो रेलवे जोन कार्यालय के सामने धरना दें और जनता की आवाज उठाएं, तब वे भी उनकी पीठ थपथपाएंगे.

 

डॉ अंसारी ने कहा कि सिर्फ कैमरे के सामने बयानबाजी से जनता का भला नहीं होता है. जनहित कर्म करने से होता है. कहा कि वरना बार-बार नाटक और बयानबाजी करके जनता को भ्रमित करना बंद कीजिए.

 

भाजपा ने प्रदर्शन कर मंत्री इरफान से मांगा था इस्तीफा

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले झारखंड में भाजपा ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को HIV संक्रमित खून चढ़ाने के मामले में राज्यभर के सिविल सर्जन कार्यालयों के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया था. उस दौरान भाजपा नेताओं ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के इस्तीफे की मांग भी की थी. अब छत्तीसगढ़ रेल हादसे के बाद डॉ अंसारी ने भाजपा पर पलटवार कर बाबूलाल से पीएम और रेल मंत्री से इस्तीफा मांगने को कहा है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp