Search

जहां मन होता है वहां जाकर डुबकी लगाते हैं इरफान साहब, स्पीकर महोदय बोलिए थोड़ा कम डुबकी लगायें- हफीजुल

Ranchi : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 12 वें दिव पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने सदन में कहा कि विधायक इरफान अंसारी का जहां मन होता है वहां जाकर डुबकी लगा लेते हैं. उन्होंने स्पीकर से कहा कि उन्हें बोलिए थोड़ा कम डुबकी लगाया करें. दरअसल विधायक उमाशंकर अकेला चौपारण स्थित प्राचीन शिव मंदिर के सुंदरीकरण के उठाये गये मांग पर इरफान अंसारी ने कहा था मैंने वहां डुबकी लगाया है उस मंदिर का सुंदरीकरण होना चाहिए. इसे भी पढ़ें - मैट्रिक">https://lagatar.in/jak-board-will-be-reorganized-after-matriculation-inter-examination-education-minister/">मैट्रिक

– इंटर की परीक्षा के बाद होगा जैक बोर्ड का पुर्नगठन – शिक्षा मंत्री

तो विधायक कोटा 10 करोड़ करवा दीजिए- अकेला

उमाशंकर अकेला के मांग पर मंत्री ने कहा कि वह मंदिर पर्यटन स्थल के रूप में अधिसूचित नहीं है. उसे पर्यटक स्थल के रूप में घोषित करने का प्रस्ताव जिला पर्यटन संवर्धन समिति को भेजने का निर्देश दिया गया है. तब तक विधायक अपने फंड से उसका सौंदर्यीकरण करवा सकते हैं. इस पर उमाशंकर अकेला ने कहा कि विधायक कोटा 10 करोड़ करवा दीजिए हम सौंदर्यीकरण करवा लेंगे. इसे भी पढ़ें - साढ़े">https://lagatar.in/rims-server-stalled-for-seven-and-a-half-hours-long-queue-at-registration-counter/">साढ़े

सात घंटे तक ठप रहा रिम्स का सर्वर, रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लगी लंबी कतार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp