– इंटर की परीक्षा के बाद होगा जैक बोर्ड का पुर्नगठन – शिक्षा मंत्री
तो विधायक कोटा 10 करोड़ करवा दीजिए- अकेला
उमाशंकर अकेला के मांग पर मंत्री ने कहा कि वह मंदिर पर्यटन स्थल के रूप में अधिसूचित नहीं है. उसे पर्यटक स्थल के रूप में घोषित करने का प्रस्ताव जिला पर्यटन संवर्धन समिति को भेजने का निर्देश दिया गया है. तब तक विधायक अपने फंड से उसका सौंदर्यीकरण करवा सकते हैं. इस पर उमाशंकर अकेला ने कहा कि विधायक कोटा 10 करोड़ करवा दीजिए हम सौंदर्यीकरण करवा लेंगे. इसे भी पढ़ें - साढ़े">https://lagatar.in/rims-server-stalled-for-seven-and-a-half-hours-long-queue-at-registration-counter/">साढ़ेसात घंटे तक ठप रहा रिम्स का सर्वर, रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लगी लंबी कतार [wpse_comments_template]

Leave a Comment