Search

29 माह की सत्ता में 8 विधायकों की नाराजगी की बात करने वाले इरफान का दावा, 25 साल तक रहेगी हेमंत सरकार

Ranchi : पार्टी नेताओं के खिलाफ हमेशा बयान देकर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के जामताड़ा विधायक एक बार फिर चर्चा में हैं. वर्तमान गठबंधन सरकार में अपनी पार्टी के 8 विधायकों की नाराजगी की बात करने वाले इरफान अंसारी अब दुआ मांगने के साथ दावा भी कर रहे हैं कि भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले, हेमंत सरकार 5 नहीं अगले 25 सालों तक सत्ता में रहेगी.

बीजेपी के मंसूबे को गठबंधन की सहयोगी पार्टियां कभी पूरा नहीं होने देंगी- इरफान

जेएमएम पार्टी मुख्यालय में मंगलवार को विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता में महंगाई के मुद्दे पर इरफान अंसारी भाजपा पर जमकर बरसे. कहा, भाजपा एक साजिश के तहत हेमंत सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसके इस मंसूबे को गठबंधन की सहयोगी पार्टियां कभी पूरा नहीं होने देंगी. कांग्रेस विधायक ने कहा, हेमंत सरकार 25 साल तक सत्ता में रहेगी. इसे भी पढ़ें –धार्मिक">https://lagatar.in/politics-of-religious-fanaticism-can-turn-any-country-into-sri-lanka/">धार्मिक

उन्माद की राजनीति किसी भी देश को श्रीलंका बना दे सकती है

पूछे सवाल को मुस्कान के साथ टाल गए इरफान

उनके (इरफान) बयान पर Lagatar. in रिपोर्टर ने जब उनसे पूछा कि आपने बयान दिया था कि गठबंधन सरकार में ग्राउंड लेवल तक बातें नहीं पहुंच रही हैं. सरकार की कार्यशैली से कांग्रेस विधायक नाराज हैं, तो ऐसे में 25 साल तक सत्ता में रहने का दावा कैसे कर रहे हैं. हालांकि पूछे सवाल का इरफान अंसारी ने कोई जवाब ना देकर एक हल्की से मुस्कान देते हुए टाल गए.

कांग्रेस विधायक ने कहा था, यही स्थिति रही तो पार्टी नहीं पाएगी एक भी जीत

बता दें कि इरफान अंसारी ने सोमवार को मीडिया में बयान दिया था कि यही स्थिति बनी रही, तो कांग्रेस पार्टी एक भी विधानसभा सीट नहीं जीत पाएगी. इसे भी पढ़ें – संशोधित">https://lagatar.in/hc-seeks-response-from-government-and-jsbcl-on-revised-product-policy/">संशोधित

उत्पाद नीति पर HC ने सरकार और JSBCL से मांगा जवाब
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp