Search

इरफान के गुर्गों ने दलित परिवार पर किया अत्याचार -पूर्व मंत्री अमर बाउरी

Jamtara: चिरुडीह गांव के दलित परिवार की समस्या को लेकर इन दिनों नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप जारी है. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बयान पर पलटवार करते हुए चंदनकियारी विधायक और पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के गुर्गों ने चिरुडीह गांव के दलित परिवारों पर जुल्म ढाया है. उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए महामहिम राज्यपाल से मिला. इस कारण जामताड़ा विधायक के गुर्गे बेचैन हैं. वे अपने गुर्गों को बचाने में लगे हैं. इसे भी पढ़ें-  जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/pm-modi-called-an-important-meeting-on-june-24-on-jammu-and-kashmir-amit-shah-ajit-doval-will-be-involved-farooq-abdullah-mehbooba-mufti-invited/91684/">जम्मू-कश्मीर

पर पीएम मोदी ने 24 जून को बुलाई अहम बैठक, अमित शाह, अजीत डोभाल रहेंगे शामिल, फारुख अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती को न्योता!

गांव से खदेड़ दिया गया

उन्होने कहा कि चिरुडीह गांव के दलित परिवारों के साथ मारपीट की गई. उन्हें गांव से खदेड़ दिया गया. उनके चूल्हे और बर्तन को तोड़ दिया गया. इसी तरह मझगांव में भी दलितों पर जुल्म हुआ है. इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. बता दें कि जामताड़ा के चिरुडीह गांव के 5 दलित परिवारों को गांव के दबंगों द्वारा बेदखल कर उस पर कब्जा कर लिया गया है. पीड़ित परिवार जामताड़ा अनुमंडल कार्यालय के सामने सड़क किनारे धरना भी दे चुके हैं. उनसे जनप्रतिनिधि भी मिल चुके हैं, लेकिन पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिल सका है. इस मामले में झारखंड राज्य अनुसूचित जाति आयोग भी संज्ञान ले चुका है. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-the-clerk-of-the-education-department-killed-his-wife-by-hitting-her-with-a-hammer-was-arrested-by-acb-5-months-ago/91812/">रांची

: शिक्षा विभाग के क्लर्क ने हथौड़ी से मारकर की पत्नी की हत्या, 5 महीने पहले एसीबी ने किया था गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp