Search

विडंबना : नये सत्र में भी नहीं खुल पाया लातेहार का दोनों मॉडल डिग्री कॉलेज

  • 14 फरवरी 2023 को हुआ था कॉलेज भवन का ऑनलाइन उद्घाटन
  • जिला मुख्यालय में नहीं है एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज
  • एनपीयू से सबद्धता प्राप्त बीएस कॉलेज जला रहा है शिक्षा का अलख
Ashish Tagore Latehar : कहना गलत नहीं होगा कि लातेहार जिला प्रारंभ से ही शैक्षणिक पिछड़ेपन का दंश झेल रहा है. इसे राजनीतिक व प्रशासनिक उदासीनता ही कहा जायेगा कि आजादी के 75 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी लातेहार में एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं खुल पाया. पहले लातेहार ,पलामू जिला का अंग था. वर्ष 2001 में यह पलामू से अलग होकर एक नये जिला के रूप में आया. तब से लातेहार जिला मुख्यालय में सरकारी डिग्री कॉलेज की स्थापना की मांग लगातार की जाती रही है. हालांकि पूर्व शिक्षा मंत्री व स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम के प्रयास से लातेहार में एक डिग्री कॉलेज एवं एक महिला डिग्री कॉलेज लातेहार में स्थापित करने की स्वीकृति मिली. इन दोनों कॉलेजों का भवन भी बनकर तैयार हो गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लातेहार के अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान गत फरवरी 2023 को इन दोनों कॉलेज भवनों का उदघाटन (लोकार्पण) भी कर दिया. बावजूद इसके इन 12-13 महीनों में इन दोनों कॉलेजों में सत्र शुरू नहीं हो सका. जबकि नया सत्र शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं.

8.41 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है डिग्री कॉलेज का भवन

बता दें कि लातेहार शहर से तकरीबन छह किलोमीटर की दूरी पर गोवा गांव में 8.41 करोड़ रुपए की लागत से मॉडल डिग्री कॉलेज का भवन बनाया गया है. जबकि इतनी ही लागत से बिशनपुर रोड में महिला डिग्री कॉलेज भवन का निर्माण कराया गया है. कहना गलत नहीं होगा कि इन दोनों ने कॉलेज खुल जाने से यहां के छात्र व छात्राओं का काफी सहुलियत होती.

जून में ही हैंड ओवर हो चुका है कॉलेज भवन

पिछले साल 26 जून में ही दोनों भवनों को भवन निर्माण विभाग ने नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय को हैंडओवर कर दिया है. बावजूद इसके यहां पढ़ाई चालू नहीं की जा रही है. दीगर बात तो यह कि हैंडओवर के बावजूद भी संवेदकों के द्वारा कॉलेजों में अपने नीजि खर्चे पर गार्ड रख कर कॉलेज भवनों की रखवाली की जा रही है. इससे संवेदकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ रहा है. संवेदकों ने विश्वविद्यालय से पत्राचार कर अपना गार्ड रखने का आग्रह भी किया है. बता दें कि गत मई माह में मॉडल कॉलेज गोवा भवन में चोरों ने चोरी कर ली थी.

शिक्षा की ज्योत जगा रहा है बनवारी साहू कॉलेज

वर्तमान में जिला मुख्यालय में बनवारी साहु महाविद्यालय नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय से सबद्धता प्राप्त एक मात्र डिग्री कॉलेज है. साल 1987 में स्थापित यह महाविद्यालय क्षेत्र में बेहतर शिक्षा का अलख लगा रहा है. महाविद्यालय का अपना बहुमंजिला भवन व खेल मैदान है. हाल ही में इस महाविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्ययन परिषद (नेक) से बी ग्रेड प्राप्त हुआ है. वर्तमान में इस महाविद्यालय में तकरीबन तीन हजार छात्र हैं. प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि महाविद्यालय में छात्र व छात्राओं के लिए तमाम सुविधाएं बहाल की गयी है. इसे भी पढ़ें : आफताब">https://lagatar.in/government-land-records-city-zone-in-hands-aftab-serious-questions-on-role-zone-personnel/">आफताब

के हाथों में शहर अंचल के जमीन के सरकारी रिकॉर्ड, अंचल कर्मियों की भूमिका पर गंभीर सवाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp