Search

दो साल से ठंडे बस्ते में सिंचाई परियोजनाएं, बजट की 45% राशि भी नहीं हुई खर्च-अनंत ओझा

Ranchi: झारखंड की सिंचाई परियोजनाएं 2 साल में एक कदम नहीं बढ़ी. सिंचाई परियोजनाओं को इस सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया. यही वजह है कि 2021-22 के 91,277 करोड़ के बजट में जल संसाधन विभाग के बजट की महज 6.5 फीसदी राशि दी गई. दिसंबर खत्म हो गया है अबतक सरकार बजट का सिर्फ 45 फीसदी राशि खर्च कर पाई है. ऊपर से दो अनुपूरक बजट भी लाया गया. कुल मिलाकर यह साल सिर्फ लूट और झूठ का रहा. बीजेपी के विधायक अनंत ओझा ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यह बात कहीं. वहीं दीपक प्रकाश ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले पर कांग्रेस पर हमला बोला. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-effigy-of-five-mlas-burnt-in-case-of-language-dispute/">धनबाद

: भाषा विवाद के मामले में पांच विधायकों का पुतला दहन

घोषणापत्र के वादों को जेएमएम-कांग्रेस ने पूरा नहीं किया

अनंत ओझा ने कहा कि इस साल सरकार ने सभी सिंचाई परियोजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया. कनहर बराज, स्वर्णरेखा परियोजना, गुमानी बराज या फिर बटेश्वर सिंचाई परियोजना हो. इनमें किसी में सरकार दो साल में एक कदम आगे नहीं बढ़ी है. केंद्र की मदद से चलने वाली 1500 करोड़ की कनहर परियोजना और 823 करोड़ की ईचा डैम जैसी परियोजना की या तो गति धीमी कर दी गई या फिर रोक दी गई. जेएमएम और कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में सिंचाई को लेकर बड़े-बड़े वादे किये थे, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया. इसे भी पढ़ें-UP">https://lagatar.in/elections-in-five-states-including-up-duty-of-25-ias-of-bihar/">UP

समेत पांच राज्यों में चुनावः बिहार के 25 IAS की लगेगी ड्यूटी

राजनीति में षड्यंत्र करना कांग्रेस के डीएनए में है- दीपक प्रकाश

प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक से पूरा देश स्तब्ध है. देश के राजनीतिक इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ. मामले को लेकर सामने आये स्टिंग ऑपरेशन का हवाला देते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि यह साफ हो गया है कि ये कोई मानवीय भूल नहीं थी बल्कि कांग्रेस की साजिश थी. उन्होंने कहा कि स्टिंग में पुलिस के अफसर कहते दिखे कि चुनाव की वजह से सरकार ने पीएम मोदी का रास्ता रोकने वालों पर कार्रवाई नहीं करने दी. सरकार के आला अधिकारियों ने सूचना होने के बाद भी पुलिस को कोई निर्देश नहीं दिया. उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम कहते हैं कि सुरक्षा में चूक नहीं हुई, तो फिर डीजीपी और एसएसपी को क्यों सस्पेंड किया गया. उन्होंने कहा कि राजनीति में षड्यंत्र करना कांग्रेस के डीएनए में है.इस घटना से देश में काफी आक्रोश है. इसे भी पढ़ें-रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-hemant-soren-inaugurates-psa-plant-online/">रामगढ़:

हेमंत सोरेन ने पीएसए प्लांट का किया ऑनलाइन उद्घाटन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp