Search

इशिता दत्ता-वत्सल सेठ के घर फिर गूंजी किलकारी,बेटी को दिया जन्म

 Lagatar desk : एक्ट्रेस इशिता दत्ता और उनके पति वत्सल सेठ दूसरी बार माता-पिता बने हैं. बीते दिन इशिता ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. हाल ही में कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर इसकी जानकारी दी.   कपल ने अपने दूसरे बच्चे की पहली झलक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा - दो से चार दिल एक साथ धड़क रहे हैं. हमारा परिवार अब पूरा हो गया है. एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है.

 


कपल के  पोस्ट शेयर करते ही उनके दोस्तो और बॉलीवुट सेलेब्स के बधाइयां मिलने लगी. बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी, रकुल प्रीत सिंह, रिद्धिमा पंडित समेत कई सेलेब्स ने इशिता और वत्सल को दूसरे बच्चे के आने की बधाई दी है. वहीं, अन्य फैंस ने कपल को बधाई देते हुए बच्चे को अपना आशीर्वाद दिया है.

 

 


आपको बता दें कि इशिता दत्ता और वत्सल सेठ की पहली मुलाकात 2016 में टीवी शो 'रिश्तों का सौदागर – बाज़ीगर' के सेट पर हुई थी. कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 28 नवंबर 2017 को मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में शादी रचाई. इस शादी में केवल परिवार और करीबी दोस्तों ने शिरकत किया था .जुलाई 2023 में इशिता और वत्सल ने अपने पहले बेबी बॉय का स्वागत किया , जिसका नाम उन्होंने वायु रखा है

 

इशिता दत्ता को 'दृश्यम' में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है, फिल्म में उन्होंने अजय देवगन की बेटी की भूमिका निभाई थी. उन्होंने कई टीवी शो और फिल्मों में भी काम किया है. वहीं, बात करें वत्सल की तो वत्सल शेठ जस्ट मोहब्बत जैसे शो और टार्जन: द वंडर कार जैसी फिल्मों से पॉपुलैरिटी हासिल की है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp