चीनी कंपनियों ने नियमों का किया है उल्लघंन
जानकारी के अनुसार, चीनी कंपनियों ने नियमों का उल्लघंन किया है. जिसके बाद उनके खिलाफ ये कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के गुरुग्राम, रेवाड़ी में ये छापेमारी हो रही है. दिल्ली यूनिट और बेंगलुरू यूनिट द्वारा छापेमारी की जा रही है. इसे भी पढ़े : मनी">https://lagatar.in/money-laundering-case-nora-fatehi-to-become-eds-witness-against-sukesh-chandrashekhar/">मनीलॉन्ड्रिंग केस : सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ ईडी की गवाह बनेंगी नोरा फतेही
OPPO और Xiaomi के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी
मोबाइल कंपनी OPPO और Xiaomi के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग की यह बड़ी कार्रवाई है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा OPPO ग्रुप से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारियों, निदेशकों, सीएफओ सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी छापेमारी की जा रही है. इसे भी पढ़े : उत्तरी">https://lagatar.in/landslide-in-jade-mine-in-northern-myanmar-over-100-feared-dead/">उत्तरीम्यांमार की जेड खदान में भूस्खलन, 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका
नेपाल भी ले चुका है चीनी कंपनियों के खिलाफ एक्शन
आपको बता दें कि नेपाल ने भी कुछ दिन पहले कई चीनी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया था. इसके अलावा नेपाल के एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रॉजेक्ट में भी चीन को हिस्सा लेने से रोक दिया गया था. अब उस कार्रवाई के बीच भारत ने भी चीनी कंपनियों पर धाबा बोला है. अभी तक इस रेड को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आयी है. लेकिन कहा जा रहा है कि दिल्ली से लेकर मुंबई तक कई राज्यों में छापेमारी का दौर जारी है. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/60-people-are-missing-every-month-in-jharkhand-2727-missing-in-46-months-2355-recovered-no-clue-of-372-found/">झारखंडमें हर महीने 60 व्यक्ति हो रहे लापता, 46 माह में 2727 हुए लापता, 2355 हुए बरामद, 372 का नहीं मिला कोई सुराग
नवंबर में 13 कंपनियों पर अमेरिका लगा चुकी है प्रतिबंध
भारत, नेपाल के अलावा अमेरिका ने भी नवंबर में चीन की करीब 13 कंपनियों पर प्रतिबंध लगा चुकी है. इन कंपनियों को अमेरिकी कारोबार करने से पूरी तरह रोक दिया गया है. इन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है. अमेरिका ने बताया था कि ये कंपनियां चीनी सेना को उनके मिलिट्री एप्लिकेशन में मदद करने के लिए अमेरिकी ऑरिजिन की वस्तुओं को हासिल करने की कोशिश कर रही थी. इसे भी पढ़े : Bitcoin,">https://lagatar.in/bitcoin-ether-up-terra-up-56-point-98-percent-in-7-day-avax-also-up-close-to-7-percent/">Bitcoin,Ether में तेजी, 7 दिनों में Terra 56.98 फीसदी उछला, Avax भी 7 फीसदी हुआ मजबूत [wpse_comments_template]

Leave a Comment