Search

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय, नीतीश ही होंगे CM – शकील अहमद खान

Patna : बिहार में पिछले 24 घंटे से सियासी माहौल बेहद गर्म है. सभी की निगाहें सीएम नीतीश कुमार पर टीकी हुई है. इसी बीच कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय हो गयी है. इस महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि सब कुछ तय हो गया है. तेजस्वी यादव की भूमिका तय होगी. उन्‍होंने आगे कहा कि बिहार से हमेशा बदलाव की शुरुआत हुई है. पढ़ें - प्राकृतिक">https://lagatar.in/alert-in-jharkhand-regarding-protection-from-natural-calamity-instructions-issued-to-all-civil-surgeons/">प्राकृतिक

आपदा वज्रपात से बचाव को लेकर झारखंड में अलर्ट, सभी सिविल सर्जनों को निर्देश जारी

इसे भी पढ़ें - नालंदा">https://lagatar.in/nalanda-social-democratic-party-of-india-flag-hoisted-in-government-schools-photo-of-children-saluting-goes-viral/">नालंदा

: सरकारी स्कूलों में फहराया गया सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का झंडा, बच्चों की सलामी देते फोटो वायरल

नीतीश की अध्यक्षता में हो रही जेडीयू की बैठक 

जेडीयू की बैठक सीएम आवास में हो रही है. जिसमें जेडीयू के विधायक और सांसद मौजूद है. जेडीयू के विधायकों की बैठक आरसीपी सिंह के पार्टी से बाहर निकलने के नतीजों पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार खुद इस बैठक की अध्‍यक्षता कर रहे हैं. बिहार की राजनीति के लिहाज से इसे काफी महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें -उपेंद्र">https://lagatar.in/upendra-kushwaha-claims-everything-is-going-well-in-nda-alliance-told-nitish-pm-material/">उपेंद्र

कुशवाहा का दावा- NDA गठबंधन में सब कुछ ठीक चल रहा, नीतीश को बताया पीएम मटेरियल

कई विधायक और सांसदों को तोड़ने की कोशिश की गई 

वहीं JDU के सांसद कौशलेंद्र ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड को तोड़ने की कोशिश की गई थी. पार्टी को तोड़ने वाले लोग सफल नहीं हुए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जेडीयू को तोड़नी की कोशिश की गई है. जेडीयू के कुछ विधायक और सासंद  को मंत्री बनाने का ऑफर दिया गया हैं. विधायकों के पास फोन कॉल का ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है.

इसे भी पढ़ें -कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-will-support-nitish-kumar-without-any-condition-today-is-an-important-day-for-the-politics-of-bihar/">कांग्रेस

बिना किसी शर्त के नीतीश कुमार को देगी समर्थन, बिहार की सियायत के लिए आज का दिन अहम

फोन बाहर ही रखा गया 

बता दें कि महागठबंधन की बैठक राबड़ी आवास में चल रही है. बैठक में शामिल होने वाले विधायकों का फोन बाहर ही रख दिया गया है. इस बैठक में आरजेडी के 79 और कांग्रेस के 19 विधायक मौजूद हैं. साथ ही वामदलों के विधायक भी शामिल है.

इसे भी पढ़ें -चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-after-two-years-procession-on-the-ninth-of-muharram-performance-of-traditional-games/">चक्रधरपुर

: दो साल बाद मुहर्रम की नवमी पर निकला जुलूस, परंपरागत खेलों का हुआ प्रदर्शन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp