Search

ग्रामीण सरकारी स्कूलों में गणित, विज्ञान व अंग्रेजी के शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जाना जरुरी : राज्यपाल

Hazaribagh :  राज्यपाल रमेश बैस ने कहा है कि  समाज व राष्ट्र के विकास में शिक्षा की अहम भूमिका होती है. शिक्षा की गुणवत्ता व सबके लिए समान शिक्षा के अवसर सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण सरकारी स्कूलों में गणित, विज्ञान व अंग्रेजी विषयों के शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जाना अति आवश्यक है. यह बात उन्होंने बुधवार को यहां विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित बहुद्देशीय भवन एवं डिजिटल स्टूडियो के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही. श्री बैस ने कहा कि वैश्वीकरण के इस दौर में हमें अपने विद्यार्थियों को हर हाल में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करनी होगी ताकि वे अपने ज्ञान व कौशल से रोजगार हासिल कर सके. विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए हमें प्रयासरत रहना है. उन्होंने कहा कि हमारा यह दायित्व होना चाहिए कि हमारे विद्यार्थियों में महिलाओं के प्रति सम्मान, व्यक्तिगत जीवन में सत्य और ईमानदारी, आचरण में अनुशासन एवं आत्म संयम तथा कार्य में दायित्व की भावना विकसित हो. इसे भी पढ़ें -आदित्यपुर">https://lagatar.in/body-of-kadama-security-guard-recovered-near-adityapur-company-middle-aged-killed-at-anganwadi-centre-in-dindli/">आदित्यपुर

की कंपनी के पास क़दमा के सिक्योरिटी गार्ड का शव बरामद, दिंदली के आंगनबाड़ी केंद्र में भी अधेड़ की मौत

ऑनलाइन शिक्षा ही एकमात्र विकल्प के रूप में सामने आयी

राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि हमारा प्रयास सभी को उच्च शिक्षा मिले इस ओर होना चाहिए. शिक्षा से ही लोगों में जागरूकता आती है और सामाजिक कुरीतियों का अंत होता है. साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा या स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में आधारभूत मानव संसाधन व आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण में विशेष फोकस होना चाहिये. राज्यपाल ने कहा कि समस्त विश्व विगत डेढ़ वर्ष से कोरोना का सामना कर रहा है.जन सहयोग एवं चिकित्सा जगत से जुड़े कर्मियों की सेवा एवं समर्पण के कारण हम इस चुनौती का सामना करने में सफल हो पाए हैं. कोरोना महामारी जैसी विषम परिस्थिति का हमारी शिक्षा व्यवस्था पर भी व्यापक प्रभाव पड़ा है. कोरोना के गंभीर संकट के समय ऑनलाइन शिक्षा ही एकमात्र विकल्प के रूप में सामने आयी. ऐसे में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त डिजिटल स्टूडियो का सार्थक निर्माण चुनौतियों को अवसर में बदलने का जीवंत प्रमाण है. यह  शिक्षकों को अपने ज्ञान और विविधता का प्रसार करने में यह एक बड़ा अवसर प्रदान करेगा. जिससे वर्तमान में विद्यार्थियों को लाभान्वित होने के साथ-साथ भविष्य के लिए भी धरोहर का केंद्र बनेगा. इसे भी पढ़ें -राज्य">https://lagatar.in/increased-earnings-of-middlemen-due-to-lack-of-social-audit-of-mnrega-in-the-state-for-nine-months-the-minister-said-audit-will-start-in-500-panchayats/">राज्य

में नौ माह से मनरेगा का सोशल ऑडिट नहीं होने से बिचौलियों की चांदी, मंत्री ने कहा- 500 पंचायतों में शुरू होगा अंकेक्षण

पुस्तकों का विमोचन

मौके पर अमेरिका का इतिहास प्रोफेसर शत्रुघ्न पांडे, संत कोलंबा कॉलेज, सस्टेनेबल डेवलपमेंट  ऑफ इंडिया प्रोफेसर सन्याल विश्वविद्यालय शिक्षक,केदारनाथ की कविता में लोकरंग प्रोफेसर सुनील कुमार दुबे तथा फ्यूचरिस्टिक जनरल के पुस्तकों का विमोचन राज्यपाल श्री बैस के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में सांसद जयंत सिन्हा,कुलपति मुकुल नारायण देव,प्रमंडलीय आयुक्त कमल जॉन लाकड़ा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण राय , प्रति कुलपति अजीत कुमार सिन्हा,  पुलिस महानिरीक्षक, उपायुक्त,पुलिस अधीक्षक सहित अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपति सहित गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp