Search

योजनाओं को धरातल पर उतरना आवश्यक: डीसी लातेहार

Latehar: उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने शुक्रवार को दीन दयाल उपाध्याय नगर भवन में प्रखंड कर्मिोयों संबोधित किया. डीसी ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं अबुआ आवास योजना तथा अभिषरण से संबंधित प्रखंड और पंचायत स्तरीय कर्मियों एवं जन प्रतिनिधियों का उन्मुखिकरण से संबंधित एकदिवसीय कार्यशाला में योजनाओं पर बात की. डीसी ने कहा कि आमजनों के हित के लिए संचालित इन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाना हम सभी का मुख्य उद्देश्य है. इसके लिए सभी अधिकारियों को सक्रिय रूप से प्रयासरत रहने की आवश्यकता है. कार्यशाला का उपायुक्त, उप विकास आयुक्त सुरजीत सिंह और अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उपायुक्त ने कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर योग्य लाभुकों का चयन कर अबुआ आवास योजना का लाभ देने का निर्देश दिया. डीडीसी सुरजीत सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिया जा सकें. कार्यशाला में अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं राजमिस्त्री से संबंधित प्रशिक्षण, मनरेगा से संबंधित प्रशिक्षण आदि की जानकारी दी गई. कार्यशाला में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन और अन्य जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – केजरीवाल">https://lagatar.in/kejriwal-again-attacked-bjp-said-delhi-has-been-made-the-crime-capital-of-india/">केजरीवाल

फिर भाजपा पर हमलावर हुए, कहा, दिल्ली को भारत की Crime Capital बना दिया…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp