Haidernagar (Palamu): पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनील कुमार हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किये. इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम थी. टीम ने हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. टीम ने आइसोलेशन कोविड वार्ड व ऑक्सीजन प्लांट की भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्यकर्मी अपने कार्य को ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करें तो एक भी मरीज बिना इलाज के घर वापस नहीं जाएंगे. इसे भी पढ़ें- पंजाब">https://lagatar.in/shocking-disclosure-in-punjab-governments-report-allegations-of-bathinda-ssp-that-ferozepur-ssp-allowed-the-protesters-to-go-in-the-route-of-pm-modi/">पंजाब
सरकार की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा ! बठिंडा एसएसपी का आरोप, फिरोजपुर एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों को पीएम मोदी के रूट में जाने दिया CS ने कहा कि कोरोना से निपटना हम सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी का दायित्व है. मौके पर सीएस के सहायक अतुल कुमार और डीके शर्मा मौजूद थे. इसके अलावा हुसैनाबाद अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रत्नेश कुमार, पोल्डहि पंचायत के पूर्व मुखिया अभय कुमार सिंह उर्फ टूना, अस्पताल प्रबंधक विभूति कुमार और शकील अहमद सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- केरल">https://lagatar.in/kerala-governor-arif-mohammad-khan-visited-mahakal-tample-in-ujjain-offered-prayers-by-law/">केरल
के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन किये, विधि-विधान से पूजा अर्चना की [wpse_comments_template]
कोरोना से निपटना हम सभी का दायित्व है : पलामू CS

Leave a Comment