मंत्री ने करायी मुंहजुठ्ठी और की गोद भराई की रसम
जागरुकता सह पोषण संकल्प दिवस के शुभारंभ के दौरान अन्न प्रासन्न और गोद भराई का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इस अवसर पर बच्चों की मुंहजुठ्ठी करायी गयी. इस दौरान महिलाओं की गोद भराई भी की गयी. मंत्री जोबा मांझी ने महिलाओं को किट प्रदान किया. स्वस्थ बच्चे के जन्म को लेकर उन्होंने महिलाओं से अपनी सेहत का भी ख्याल रखने की बात कही. इसे भी पढ़ें-दुमका">https://lagatar.in/polling-of-dumka-bar-association-concluded-36-candidates-in-fray-for-16-posts-counting-of-votes-soon/">दुमकाबार एसोसिएशन का मतदान सम्पन्न, 16 पदों के लिए 36 प्रत्याशी मैदान में, मतगणना शीघ्र [caption id="attachment_148771" align="aligncenter" width="686"]
alt="" width="686" height="308" /> जागरूकता रथ को रवाना करती मंत्री जोबा मांझी[/caption]
जागरुकता रथ और पोषण अभियान रैली को दिखायी हरी झंडी
पोषण पखवाड़ा 2021 के तहत जिले को कुपोषण मुक्त बनाने और जन समुदाय की भागीदारी को लेकर जागरुकता रथ रवाना किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने संयुक्त रुप से गुब्बारा उड़ाकर और हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को रवाना किया. इस दौरान पोषण अभियान रैली को भी हरी झंडी दिखाई गयी. रैली के तहत सेविका, सहायिका घर-घर जाकर लोगों को पोषण के प्रति जागरुक करेंगी.उपस्थित लोगों को दिलायी गयी शपथ
हर घर पोषण त्योहार के तहत लोगों को पोषण के प्रति जागरुक करने के लिए जिला समाज कल्याण द्वारा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. मौके पर मंत्री जोबा मांझी, विधायक समरीलाल, उपविकास आयुक्त विशाल सागर और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रांची श्वेता भारती ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की. इसके साथ ही मंत्री ने राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के तहत उपस्थित बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त, स्वस्थ और मजबूत करने की शपथ दिलायी. इसे भी पढ़ें-कदमा">https://lagatar.in/allegations-of-misbehaviour-and-unnatural-sexual-intercourse-against-religious-leader-in-kadama-case-false-ssp/">कदमामामले में धर्मगुरु को गलत कहने व अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप गलतः एसएसपी [wpse_comments_template]
Leave a Comment