की लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें... वहीं 27 मई से एक जून तक मौसम में बदलाव देखा जाएगा. हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी. पिछले एक सप्ताह से रांची समेत प्रदेश के कई जिलों के मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. इस दौरान सुबह चिलचिलाती धूप रहती है वहीं शाम होते ही हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश होती है. इसे भी पढ़ें-घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-cm-took-group-photo-doctors-and-staff-of-subarnarekha-nursing-home-were-happy/">घाटशिला:
सीएम ने खिंचवाई ग्रुप फोटो, खुश हुए सुवर्णरेखा नर्सिंग होम के चिकित्सक व कर्मचारी
जानें अगले पांच दिनों में कैसा रहेगा मौसम
27 से 30 मई तक देवघर ,धनबाद, दुमका,गिरीडीह ,गोड्डा, जामताड़ा ,पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम,पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसवां रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़ और साहेबगंज में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं झारखंड के लगभग सभी जिलो में 31 मई और 1 जून को हल्की बारिश होने की संभावना है. राज्य में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है. इसके बाद 8 से 9 जून को मॉनसून झारखंड में प्रवेश कर सकता है. इसे भी पढ़ें-बीजेपी">https://lagatar.in/bjps-complaint-to-the-election-commission-the-counting-of-votes-took-place-under-the-pressure-of-madhu-and-geeta-koda-in-noamundi/">बीजेपीकी निर्वाचन आयोग से शिकायत, नोवामुंडी में मधु और गीता कोड़ा के दबाव में हुई मतगणना [wpse_comments_template]