Search

JAC 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, 3 फरवरी से परीक्षाएं होंगी शुरू

Ranchi :  झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) ने वर्ष 2026 की वार्षिक माध्यमिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षाओं का डेटशीट जारी कर दिया है. 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाएं 3 फरवरी से शुरू होंगी. 10वीं की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9.45 से दोपहर एक बजे तक चलेगी. जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2 बजे से 5.15 तक चलेंगी. बोर्ड ने छात्रों से अपील की है कि वे समय से परीक्षा केंद्र पहुंचे और प्रवेश पत्र साथ रखें.

10वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल 

तारीख विषय
3 फरवरी IIT एवं अन्य व्यावसायिक विषय
4 फरवरी हिन्दी (कोर्स A एवं B)
5 फरवरी वाणिज्य/संस्कृत
6 फरवरी उर्दू/बांग्ला/उड़िया
7 फरवरी सामाजिक विज्ञान
9 फरवरी विज्ञान
10 फरवरी संगीत
11 फरवरी गणित
13 फरवरी अंग्रेजी
14 फरवरी खड़िया/खोरठा/कुर्माली/नगपुरी/पंच परगनिया
16 फरवरी संस्कृत
17 फरवरी अरबी/फारसी/संथाली/मुंडारी/उरांव
18 फरवरी हिन्दी 'A' एवं अंग्रेजी 'A'
20 फरवरी अनिवार्य कोर भाषा
23 फरवरी हिन्दी 'B'+ मातृभाषा

 

12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल

तारीख विषय
3 फरवरी व्यावसायिक विषय (IA, I.Sc., I.Com)
4 फरवरी अर्थशास्त्र, मानव विज्ञान
5 फरवरी गणित/सांख्यिकी, व्यापार अध्ययन, लेखा
6 फरवरी भौतिकी
9 फरवरी जीवविज्ञान, बिजनेस स्टडीज, समाजशास्त्र
10 फरवरी भूविज्ञान, बिजनेस मैथ्स, भूगोल
11 फरवरी उद्यमिता, गृह विज्ञान
13 फरवरी दर्शनशास्त्र, रसायन
14 फरवरी इतिहास
16 फरवरी राजनीतिक विज्ञान
17 फरवरी मनोविज्ञान, कंप्यूटर साइंस
18 फरवरी अनिवार्य कोर भाषा
20 फरवरी संगीत
21 फरवरी ऐच्छिक भाषा
22 फरवरी अतिरिक्त भाषा
23 फरवरी अनिवार्य कोर भाषा (हिन्दी-A और अंग्रेजी-A)

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp