Search

JAC 12वीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 3 फरवरी से शुरू होगा एग्जाम

Ranchi : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. बोर्ड द्वारा वर्ष 2025 में होने वाली 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 17 जनवरी 2026 को जारी किए गए.

 

जो छात्र परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं, वे JAC की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. JAC 12वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 03 फरवरी 2026 से होगी.

 

परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:15 बजे तक आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड में छात्र का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का पता, कक्ष संख्या और परीक्षा कार्यक्रम जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज होंगी.

 

एडमिट कार्ड में दिए गए प्रमुख निर्देश

* रिपोर्टिंग टाइम: छात्रों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा.

* परीक्षा केंद्र: एडमिट कार्ड में दिए गए केंद्र और कक्ष संख्या के अनुसार ही परीक्षा में शामिल होना होगा.

* स्टेशनरी व सामग्री: केवल आवश्यक स्टेशनरी लाने की अनुमति होगी. मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे.

* पहचान पत्र: छात्रों को मूल एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है.

* ड्रेस कोड: एडमिट कार्ड में दिए गए ड्रेस कोड का पालन करना होगा. किसी भी प्रकार के आभूषण या आपत्तिजनक वस्त्र पहनने की अनुमति नहीं होगी.

* आचार संहिता: परीक्षा के दौरान बोर्ड द्वारा जारी आचार संहिता का पालन करना अनिवार्य होगा.

* परीक्षा प्रारूप: एडमिट कार्ड में परीक्षा के प्रारूप, समय अवधि और कुल अंकों की जानकारी भी दी जाएगी.

 

JAC 12th Admit Card 2026 ऐसे करें डाउनलोड

1. झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/ पर जाएं.

2. “JAC 12th Admit Card” या “Class 12th Admit Card” लिंक पर क्लिक करें.

3. अपना रोल नंबर और आवश्यक विवरण दर्ज करें.

4. “Submit” बटन पर क्लिक करें.

5. स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा.

6. विवरण जांचने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

7. भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.

 

बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वे समय रहते एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें, ताकि परीक्षा के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp