Ranchi : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट लगातार तकनीकी खराबी के कारण बंद पड़ी है, जिससे राज्य में चल रही विभिन्न मेडिकल और पैरामेडिकल प्रवेश प्रक्रियाएं प्रभावित हो रही हैं.
वेबसाइट खुलते ही Your connection is not private का संदेश आ रहा है, जिससे अभ्यर्थी न तो आवेदन कर पा रहे हैं और न ही जरूरी सूचनाएं देख पा रहे हैं.
वर्तमान में राज्य में कई अहम प्रवेश प्रक्रियाएं चल रही हैं. नीट पीजी 2025 के तीसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 से 29 जनवरी तक तय है, जबकि 30 जनवरी को मेरिट सूची और 3 से 5 फरवरी के बीच चॉइस फिलिंग होनी है.
वहीं, बीएचएमएस कोर्स में राज्य कोटा की खाली सीटों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 जनवरी है और मेरिट सूची 19 जनवरी को जारी होनी है.
इसके अलावा पीजी होम्योपैथी में अतिरिक्त काउंसलिंग के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी निर्धारित है. ऑल इंडिया कोटा के तहत बीएचएमएस की रिक्त सीटों के लिए भी 18 जनवरी तक आवेदन होने हैं.
वेबसाइट ठप रहने से हजारों अभ्यर्थी असमंजस में हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि आवेदन की अंतिम तिथियां नजदीक हैं, लेकिन पोर्टल नहीं खुलने से भविष्य को लेकर चिंता बढ़ गई है.
अब तक बोर्ड की ओर से इस तकनीकी समस्या को लेकर कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया है. अभ्यर्थियों ने मांग की है कि वेबसाइट जल्द बहाल की जाए या आवेदन की तिथि बढ़ाई जाए, ताकि किसी के साथ अन्याय न हो.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment