Search

बाबा दुखिया मंदिर झारखंड की अमूल्य धरोहर: इरफान अंसारी

Jamtara : राज्य के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा दुखिया मंदिर को झारखंड की अमूल्य धरोहर बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि यह पवित्र स्थल उनके विधानसभा क्षेत्र जामताड़ा में स्थित है. 

 

मकर संक्रांति के अवसर पर करमदहा कर्मधाम में आयोजित मेले में उन्होंने शनिवार को बाबा के दरबार में पूजा-अर्चना कर राज्य, देश और क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की.

 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बाबा दुखिया मंदिर वर्षों से श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है. हर साल मकर संक्रांति के मौके पर यहां देश और प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से लाखों लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

 

उन्होंने बताया कि विधायक बनने से पहले भी वे नियमित रूप से मंदिर आते रहे हैं और मंत्री बनने के बाद भी उनकी आस्था पहले जैसी ही बनी हुई है.

 

उन्होंने कहा कि कर्मधाम अब पूरे झारखंड में एक अलग पहचान बना चुका है. क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है और आने वाले समय में यहां भव्य हेरिटेज कॉटेज का निर्माण कराया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को ठहरने की बेहतर सुविधा मिल सकेगी और प्राकृतिक सौंदर्य का भी आनंद लिया जा सकेगा.

 

डॉ. अंसारी ने समाज में आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि प्रेम, सद्भाव और सम्मान से ही समाज मजबूत बनता है. किसी भी धर्म या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि वे सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और बिना किसी भेदभाव के लोगों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं.

 

उन्होंने कहा कि कर्मधाम मेला केवल एक आयोजन नहीं बल्कि आस्था का बड़ा केंद्र बन चुका है. श्रद्धालुओं का विश्वास है कि सच्चे मन से की गई प्रार्थना बाबा दुखिया मंदिर में अवश्य पूरी होती है. इसी आस्था के कारण यहां श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है.

 

मेले के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने मेला समिति की व्यवस्थाओं की सराहना की और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर दिया. उन्होंने जिला प्रशासन और मेला समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी.

 

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री के सलाहकार निशपटी हसदा, बीरबल अंसारी, गुल मोहम्मद, मुखिया नुनु लाल सोरेन, जबर अहमद अंसारी, कमल अंसारी, मुबारक अंसारी, हरधन महतो, मुन्ना मंडल, बबलू तिवारी, रविदास, ब्लू देवी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp