Giridih: गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अटका में शुक्रवार को सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर लाया गया, लेकिन वहां तैनात आउटसोर्सिंग कर्मियों की हड़ताल के कारण प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. परिजन शव का पोस्टमार्टम वहीं कराने की मांग पर अड़े रहे, जिससे मृतका का शव रात भर अस्पताल में ही पड़ा रहा.
शनिवार को भी हड़ताल खत्म नहीं होने के कारण स्थिति और बिगड़ गई. परिजन लगातार कर्मियों से अनुरोध करते रहे, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकल सका.
इससे नाराज परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ट्रामा सेंटर परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान ऑक्सीजन पाइप, नोजल, कुर्सियां क्षतिग्रस्त कर दी गईं, वहीं खिड़कियों के शीशे भी टूट गए.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बगोदर अंचल अधिकारी को जानकारी दी गई. अंचल अधिकारी के पहुंचने के बाद प्रशासनिक हस्तक्षेप हुआ, जिसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंपा गया.
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार ने बताया कि आउटसोर्सिंग कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर थे, इसी वजह से पोस्टमार्टम में देरी हुई. इसी दौरान परिजन उग्र हो गए और तोड़फोड़ की घटना हुई, जिसमें डॉ. हेमंती कुमारी को भी चोट लगी है.
बताया गया कि हालात को संभालने के लिए बगोदर विधायक नागेंद्र महतो भी ट्रामा सेंटर पहुंचे थे और कर्मियों से बातचीत की, लेकिन बात नहीं बन सकी. देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई. फिलहाल आउटसोर्सिंग कर्मियों की हड़ताल जारी है और प्रशासन मामले पर नजर बनाए हुए है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment