Ranchi : काली पूजा स्वागत समिति हरमू रोड की ओर से शनिवार को शीतलहर को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान खिचड़ी भोग का वितरण किया गया और सूखा नशा के खिलाफ जागरुकता अभियान भी चलाया गया.
काली पूजा स्वागत समिति के संस्थापक अध्यक्ष प्रेम वर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग शामिल हुए. मौके पर अध्यक्ष प्रेम वर्मा ने कहा कि आज के समय में सूखा नशा समाज के लिए गंभीर खतरा बन चुका है.
वैश्विक स्तर पर चल रहे नशे के नेटवर्क युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले रहे हैं, जिससे आने वाली पीढ़ी प्रभावित हो रही है. उन्होंने कहा कि सामाजिक जागरूकता के माध्यम से ही इस खतरे से बच्चों और युवाओं को बचाया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि काली पूजा स्वागत समिति धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करती रही है और आगे भी समाज सुधार से जुड़े कार्यक्रम लगातार चलाए जाएंगे. नशा कारोबारियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि समिति द्वारा नशा विरोधी जागरूकता अभियान और आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.
कंबल वितरण सह नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में अनिल माथुर, संजय लाल गुप्ता, सत्येंद्र वर्मा, अमित अग्रवाल, आशुतोष पाठक, उमेश वर्मा, बबलू उरांव, सौरभ वर्मा, राजेश गुप्ता, प्राणिक वर्मा सहित संस्था के कई सदस्य मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment