Ranchi : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 8वीं, 9वीं और 11वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है. परीक्षा 11 अप्रैल से शुरू होगी. 11 और 12 अप्रैल को क्लास 9 की परीक्षा ली जायेगी. 13 अप्रैल को 8 क्लास की परीक्षा होगी. वहीं क्लास 11 की परीक्षा 17 से 19 अप्रैल तक आयोजित की जायेगी. यह परीक्षा ओएमआर शीट के आधार पर ली जायेएगा. क्लास 9 और 11 में 40-40 अंक के ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे जायेंगे. हर प्रश्न के साथ चार ऑप्शन दिए जायेंगे. विद्यार्थी को चारों में से एक सही उत्तर को चुनना होगा. इंटरनल परीक्षा स्कूल स्तर पर लिया जायेगा. क्लास 8 का एडमिट कार्ड 6 अप्रैल को, क्लास 9 का 5 अप्रैल को और क्लास 11 का एडमिट कार्ड 11 अप्रैल को जैक के आधिकारिक वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ पर जारी किया जायेगा.
11वीं की परीक्षा की तारीख
17 अप्रैल को साइंस के हिन्दी और इंग्लिश की परीक्षा पहली पाली में होगी.
18 अप्रैल को फिजिक्स, केमेस्ट्री, एकाउंटेंसी और बीएसटी की परीक्षा पहली पाली में होगी.
19 अप्रैल को ऑपशनल विषय दो और तीन की परीक्षा पहली पाली में होगी.
7 अप्रैल को दूसरी पाली में आर्ट्स के हिन्दी और इंग्लिश की परीक्षा होगी.
18 अप्रैल को दूसरी पाली में 1,2 और 3 की परीक्षा होगी.
19 अप्रैल की दूसरे पाली में आर्टस के इलेक्टीव लेंग्वेज की परीक्षा होगी.
9वीं की परीक्षा की तारीख
11 अप्रैल को दूसरी पाली में हिन्दी, हिन्दी बी और इंग्लिश की परीक्षा होगी.
12 अप्रैल को पहली पाली में मेथ (साइंस) और सोसल साइंस और दूसरे भाषाओं की परीक्षा होगी.
8वीं की परीक्षा की तारीख
13 अप्रैल को 9:45 से 1 बजे तक हिन्दी इंग्लिश और अन्य भाषाओं की परीक्षा होगी.
दूसरी पाली में गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी.
इसे भी पढ़ें : गोड्डा : ट्रक के पीछे रस्सी से बंधा युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
[wpse_comments_template]