Ranchi: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के द्वारा ली जाने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू होंगी, जो तीन मार्च तक चलेंगी. मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली में 9:45 बजे पूर्वाह्न से 1 बजे अपराह्न तक होगी. इंटरमीडिएट की परीक्षा 2 बजे अपराह्न से 5:15 बजे अपराह्न तक होगी.
मैट्रिक के लिए 1305, इंटर के लिए 795 परीक्षा केंद्र
राज्य में मैट्रिक के लिए 1305 और इंटर के लिए 795 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने होने वाले जैक मैट्रिक-इंटर परीक्षा को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इधर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा एवं हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी अनन्त कुमार झा ने अपने अधिकारिता क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू किया है.
परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय
– परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं.
परीक्षार्थी अपने साथ एडमिट कार्ड और स्कूल आईडी कार्ड ले जाना ना भूलें.
परीक्षा केंद्र पर ले जाने वाली सामग्री
– नीले या काले रंग वाले बॉल पेन.
– पेंसिल, स्केल, इरेज़र, शार्पनर.
परीक्षा केंद्र पर निषेधित सामग्री
– इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस.
– नकल करना सख्त मना है। अगर आप नकल करने की कोशिश करेंगे तो आपको परीक्षा केंद्र से निष्कासित कर दिया जाएगा.
परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था
– सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने और इसकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
– परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था, कमरे में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था, शौचालय और अन्य भौतिक सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
पिछले साल की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या में वृद्धि
– इस वर्ष मैट्रिक और इंटर दोनों परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की संख्या में वृद्धि देखी गई है, जिससे कुल 7,83,711 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे.
– पिछले वर्ष 2024 की तुलना में, मैट्रिक में 12,208 और इंटर के तीनों संकायों में 5,267 परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है.
इसे भी पढ़ें – EXCLUSIVE: ED ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा – पूजा सिंघल को न दिया जाए कोई विभाग, केस कर सकती हैं प्रभावित
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3