Lagatar desk : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज हाल ही में एक विशेष मुलाकात के चलते सुर्खियों में हैं. उन्होंने एक ऐसे मासूम बच्चे से मुलाकात की जो हाइड्रोसिफलस नामक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा है. जैकलीन ने न सिर्फ बच्चे और उसके परिवार से मुलाकात की, बल्कि उसकी सर्जरी का पूरा खर्च उठाने की जिम्मेदारी भी ली.
सर्जरी की ली जिम्मेदारी
इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जैकलीन के साथ समाजसेवी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हुसैन मंसूरी भी नजर आ रहे हैं. हुसैन ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें जैकलीन बच्चे को प्यार करती और उसके परिवार से बातें करती दिख रही हैं.साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- जैकलीन फर्नांडिज जी, सर्जरी का खर्च उठाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. आप एक नेक दिल इंसान हैं. कृपया इस बच्चे के लिए दुआ करें.
फैंस से की दुआ करने की अपील
जैकलीन ने भी इस वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा-धन्यवाद हुसैन भाई. आइए हम सभी मोहम्मद और उसके परिवार के लिए प्रार्थना करें.
क्या है हाइड्रोसिफलस बीमारी
हाइड्रोसिफलस एक गंभीर और दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल बीमारी है, जिसमें मस्तिष्क में अधिक मात्रा में तरल (fluid) जमा हो जाता है. इससे सिर का आकार असामान्य रूप से बड़ा हो सकता है और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं. इस बीमारी का इलाज सर्जरी द्वारा संभव होता है.
वर्कफ्रंट पर जैकलीन फर्नांडिज
फिल्मों की बात करें तो जैकलीन फर्नांडिज हाल ही में अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आई थीं. अब वह जल्द ही फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में दिखाई देंगी, जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, रवीना टंडन और दिशा पटानी जैसे बड़े सितारे भी शामिल हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment