Bidya Sharma
Jadugoda : पुलिस स्मृति दिवस पर सीआरपीएफ के डीआईजी रमेश कुमार व उनकी पत्नी रेणु सिंह की अगुवाई में एक ही दिन में 1960 पौधे लगाए गए व बच्चों को चिल्ड्रेन पार्क की सौगात दी गई.
पार्क में लगे बच्चों के लिये विभिन्न प्रकार के नए झूले
इस मौके पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप सेंटर, राखा कॉपर कैंप के प्रांगण में मंगलवार को समारोह आयोजित किया गया. यहां रमेश कुमार डीआईजी, ग्रुप केंद्र जमशेदपुर के मार्गदर्शन में परिवार आवास परिसर में नवनिर्मित चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन किया गया. पार्क में विभिन्न प्रकार के नए झूले तथा अन्य उपकरण बच्चों के खेल तथा मनोरंजन हेतु लगाए गए. इसके पूर्व कैंप को हरा- भरा बनाए रखने के देशव्यापी अभियान के तहत सामूहिक पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अधिकारियों, कार्मिकों तथा परिवार की महिलाओं ने 1960 पौधे लगाए.
बच्चों के जीवन में खेलकूद का अत्यधिक महत्व: रेणु सिंह
इस अवसर पर क्षेत्रीय कावा प्रमुख रेणु सिंह ने महिलाओं तथा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के जीवन में खेलकूद का अत्यधिक महत्व है. खेलकूद से उनका शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास होता है, जिससे उनकी मांसपेशियों की ताकत, समन्वय और भावनात्मक स्वास्थ्य में सुधार होता है. खेल उन्हें अपनी भावनाओं को समझने, आत्मविश्वास बढ़ाने और दूसरों के साथ संवाद करने में मदद करते हैं. खेल बच्चों में तनाव और चिंता कम करने में मदद करता है और सकारात्मक भावनाओं को बढ़ाता है.
सामूहिक सफाई अभियान चलाया गया
इस दौरान क्षेत्रीय कावा के तत्वावधान में सामूहिक सफाई अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य कैंप में स्वच्छता को बनाए रखना, परिसर में रह रहे महिलाओं तथा बच्चों में सफाई के प्रति जागरुकता फैलाना है ताकि स्वच्छ व सुंदर कैंपस के निर्माण का सपना साकार हो सके. इस दौरान पवन कुमार उप कमांडेंट, जफर आलम, मकसूद आलम तथा तरुण बेरा सहायक कमांडेंट सहित अन्य कार्मिक तथा क्षेत्रीय कावा परिवार की महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment