Search

Jadugoda : मुंबई में बीएमएस की केंद्रीय कार्य समिति की बैठक 15 से

  • झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष बलराम यादव समेत जिले से चार लोग करेंगे शिरकत
  • पूरी दुनिया को एक सूत्र में पिरोना बीएमएस का अगला लक्ष्य : देवेंद्र पांडेय
Jadugoda (Vidya Sharma) : मुंबई में 15 अगस्त से भारतीय मजदूर संघ की केंद्रीय कार्य समिति की तीन दिवसीय बैठक बुलाई गई है. बैठक में यूसिल के मजदूर नेता सह झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष बलराम यादव के अलावा राजीव रंजन सिंह, ब्रजेश कुमार, चंद्र शेखर पंडित समेत पूरे देश से भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. यह जानकारी भारतीय मजदूर संघ के उद्योग प्रभारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने अपने एक दिवसीय जादूगोड़ा दौरे के क्रम में दी. उन्होंने इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के अगले एक साल के लक्ष्य की सफलता को लेकर भी चर्चा की और कहा कि पूरी दुनिया को एक सूत्र में पिरोने के लिए बीएमएस का प्रयास लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले एक वर्ष में भारतीय मजदूर संघ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की हक की लड़ाई लड़ेगा, जहां यूनियन नहीं हैं वहां संगठन की मजबूती के लिए काम किया जाएगा. सामाजिक समरसता, राष्ट्र निर्माण, विश्वविद्यालयों में पर्यावरण, वायु संतुलन पर संगोष्ठी उनकी प्राथमिकता सूची में शामिल है. इसे भी पढ़ें : Bahragora">https://lagatar.in/bahragora-two-wild-elephants-created-havoc-in-bhadua-village-throughout-the-night/">Bahragora

: दो जंगली हाथी ने रात भर भादुआ गांव में मचाया उत्पात
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp