Search

जादूगोड़ाः यूसिल की ओर से स्कूली बच्चों के बीच छाता का वितरण

Jadugora :  लगातार हो रही बारिश से स्कूली बच्चों को भीगने से बचाने के लिए यूसिल प्रबंधन ने सराहनीय पहल की है. यूसिल के तुरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट प्रबंधन ने कंपनी के आसपास के गांवों के सरकारी स्कूलों के करीब 150 बच्चों के बीच छाता का वितरण किया. इसकी शुरुआत प्राथमिक विद्यालय तालसा से की गई. छाता पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे.


यूसिल के सीएसआर संयोजक जितेश कुमार ने बताया कि नरवा पहाड़ व जादूगोड़ा के आसपास के सरकारी स्कूलों के बच्चों के बीच भी जल्द ही छाता का वितरण किया जाएगा. ताकी बच्चों को बारिश में भीगने से बचाया जा सके. मौके पर सीएसआर प्रबंधक गिरीश गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp