Search

जादूगोड़ा : सीआरपीएफ की जादूगोड़ा ग्रुप केंद्र में झारखण्ड अंतर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ

Jadugoda : केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की जादूगोड़ा स्थित सासपुर ग्रुप केंद्र में आज बृहस्पतिवार को चार दिवसीय झारखण्ड अंतर एथलेटिक्सल प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया. इधर उप महानिरीक्षक सह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर जयदेव केसरी ने भव्य तरीके से एथलीट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.

 

इस बाबत ग्रुप केंद्र के वरीय अधिकारी नीरज कुमार कहा कि जादूगोड़ा में आयोजित ग्रुप केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से झारखण्ड अंतर बटालियन (परिचालन) एवं ग्रुप केन्द्र एथलेटिक्स् प्रतियोगिता 24/07/2025 से 26/07/2025 जुलाई तक चलेगा.

 

इस प्रतियोगिता में झारखंड सेक्टार के कुल 10 टीमों के 77 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं व कुल 16 प्रतिस्पार्धाएं जैसे- 100 मी. रेस, 200 मी. रेस, 400 मी. रेस, 800 मी. रेस, 1500 मी. रेस, 5000 मी. रेस, ऊंची कूद, लंबी कूद, ट्रिपल जम्पं, डिस्कपस थ्रो, शॉट-पूट, 4X100 मी. रिले रेस, 110 मी. हाई हर्डल, 400 मी. लांग हर्डल, जैवलिन थ्रो एवं हैम्मर थ्रो हिस्सा लेगे.

 

इसके पूर्व उद्घाटन समारोह के दौरान जादूगोड़ा ग्रुप केंद्र उप महानिरीक्षक ने सभी प्रतिभागियों को आशीष वचन दिए एवं खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने की अपील की. उन्होंने आगे कहा कि जवान अपनी परिचालनिक उपलब्धियों के बीच इस तरह के खेल आयोजन में शामिल होकर एक नई ऊर्जा के साथ पुनः प्रस्तुत होंगे.

 

इस अवसर पर वरीय अधिकारियों डॉ उर्मिला गारी, उप महानिरीक्षक (चिकित्सान), पंकज सिंह, कमांडेंट, डॉ मीना नवीन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नवीन कुमार, द्वि.क.अ., नीरज कुमार, उप कमांडेंट, पवन कुमार, उप कमांडेंट अन्य राजपत्रित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों द्वारा उपस्थित होकर खिलाड़ियों का भरपूर उत्साहवर्धन किया गया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp