Search

Jadugoda: खनन विभाग ने जब्त किया अवैध गिट्टी लदा हाइवा, जादूगोड़ा थाना को सौंपा

जादूगोड़ा थाना के सामने जब्त किया गया अवैध गिट्टी लदा हाइवा.

Bidya Sharma

Jadugoda: जमशेदपुर खनन विभाग ने जादूगोड़ा में पत्थर माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाते हुए अवैध गिट्टी लदा  हुआ हाइवा जब्त कया है. इस कार्रवाई से जादूगोड़ा के पत्थर माफियाओं में हड़कंप मच गया है. दूसरी तरफ इससे क्षेत्र में  धड़ल्ले से चल रहे पत्थरों का अवैध कारोबार का भी भांडा फूट चुका है.

खनन विभाग को मिली सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

प्राप्त जानकारी के अनुसार खनन अधिकारी सतीश कुमार नायक को सूचना मिली कि जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में पत्थर का अवैध कारोबार फलफूल रहा है. सूचना पर खनन अधिकारी  ने हाता-जादूगोड़ा मुख्य मार्ग पर टीलाई टॉड के समक्ष भाग रहे गिट्टी लदे हाइवा (जे एच 05 सी एन 4593) को रोक कर कागजात की मांग की. जांच में गिट्टी का वैध चालान नहीं पाया पाया. जिसके बाद हाइवा को जब्त कर जादूगोड़ा थाना के सुपुर्द कर दिया गया. इस बाबत थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल ने कहा कि खनन विभाग ने हाइवा को जब्त कर  थाने को सौंपा है. मगर खबर लिखे जाने तक खनन विभाग की ओर से लिखित शिकायत नहीं दी गई है.

बकाई, कोटोपा में बड़े पैमाने पर हो रहा पत्थरों का अवैध खनन

यहां बताते चलें कि जादूगोड़ा, राखा कॉपर समेत राखा माइंस वन क्षेत्र के फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत अंतर्गत बकाई, कोटोपा में बड़े पैमाने पर पत्थरों का अवैध खनन जारी है. ईमानदारी से जांच हो तो बड़े पैमाने पर पत्थरों के अवैध कारोबार का खुलासा हो सकता है. इससे झारखंड सरकार को हो रही करोड़ों के राजस्व की हानि से भी बचाया जा सकता है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp