Vishwajeet Bhatt
Jamshedpur : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव–2025 के मद्देनजर दिव्यांग मतदाताओं की मतदान प्रक्रिया में सहज एवं सुलभ भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष जागरुकता कार्यक्रम, सुलभ मतदान केंद्रों की तैयारी एवं मतदान दिवस पर आवश्यक सहयोगी व्यवस्थाओं (वॉलंटियर की नियुक्ति एवं ससमय प्रशिक्षण) पर चर्चा की गई.
रैंप, व्हील चेयर, शौचालय, ब्रेल, हेल्प डेस्क व परिवहन की हो सुविधा
निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित विभागों एवं संस्थाओं को निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजनों के लिए रैंप, व्हील चेयर, शौचालय, ब्रेल सुविधा, हेल्प डेस्क, एवं परिवहन सुविधा सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को मतदान का समान अवसर और सम्मानजनक सुविधा मिलना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. कुछ कमियां रह गई हों तो सभी विभाग समन्वित रूप से कार्य करें ताकि कोई भी मतदाता सुगम मतदान से वंचित न रहे.
कमियों की की जा रही है पुनर्समीक्षा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन की ओर से सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक सुविधाएं बहाल की गई हैं, कमियों की पुनर्समीक्षा की जा रही है. निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार दिव्यांगजनों के लिए सभी जरूरी सुविधाओं-व्यवस्थाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, भवन प्रमंडल के अभियंता, दिव्यांगजन से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment