Search

रोहतास: मामूली विवाद में छात्रा को मारी गोली,मौके पर मौत

Rohtas :  जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के किरहिंडी गांव में शुक्रवार  को मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. विवाद के दौरान हुई गोलीबारी में 20 वर्षीय युवती गोल्डी कुमारी की मौत हो गई, जबकि उसका भाई शिवम कुमार घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया है.

 

नाली के पानी को लेकर शुरू हुआ था विवाद

मृतका के चाचा अमरजीत सिंह के अनुसार, शुक्रवार सुबह घर के पास नाली के पानी के बहाव को लेकर पड़ोसी बिहारी सिंह से बहस हो गई थी. स्थिति बिगड़ती देख डायल-112 की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास करने लगी.इसी दौरान बिहारी सिंह के बेटे सुनील सिंह ने अपने घर से हथियार लाकर फायरिंग कर दी. गोलीबारी में गोल्डी के गले में गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

 

शिवम पर थी गोली, गोल्डी हो गई शिकार

परिजनों का कहना है कि गोली शिवानी के भाई शिवम कुमार को निशाना बनाकर चलाई गई थी, लेकिन वह गोल्डी को जा लगी. शिवम को भी छर्रे लगे हैं और वह अस्पताल में भर्ती है.मृतका गोल्डी, गांव निवासी सुधाकर सिंह की बेटी थी और इंटरमीडिएट की छात्रा थी.

 

पुलिस के सामने हुई वारदात, फिर भी आरोपी फरार

घटना के वक्त डायल-112 की टीम मौके पर मौजूद थी. सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस जब दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर वापस लौट रही थी, तभी गोली चलने की सूचना मिली. जब पुलिस दोबारा मौके पर पहुंची, तो आरोपी फरार हो चुके थे.

 

तीन गिरफ्तार, एसपी ने दी जानकारी

रोहतास एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी सुनील सिंह के पक्ष से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी जारी है. साथ ही घटनास्थल को सील कर एफएसएल टीम द्वारा साक्ष्य संकलन का कार्य किया जा रहा है.

 

इलाके में तनाव, परिजन कर रहे न्याय की मांग

गोल्डी की अचानक और दर्दनाक मौत से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है. परिजन आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं. गांव में पुलिस बल तैनात कर एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp