Ranchi : बिरसा मुंडा जेल में मुलाकातियों से पैसे लेने के आरोप में सरकार ने आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. इनमें से दो लोगों को बर्खास्त कर दिया गया है. जबकि चार के खिलाफ निलंबन और विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया गया है. वहीं अन्य दो के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
हाईकोर्ट ने लिया था स्वत: संज्ञान
बता दें कि बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में मुलाकातियों से पैसे लेने का वीडियो और खबर सामने आने के बाद हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेकर मामले की सुनवाई शुरू की. इसके बाद सरकार ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया. समिति ने प्रारंभिक जांच के बाद अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है.
समिति की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई
इस रिपोर्ट में वर्णित तथ्यों और जांच समिति की अनुशंसा के आलोक में सरकार ने कुल आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. संविदा पर नियुक्त पूर्व सैनिक मिटकू उरांव और विश्वनाथ को बर्खास्त कर दिया गया है. जबकि जेल अधीक्षक और सहायक जेलर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
जेल में नियमित जेल अधीक्षक नहीं
फिलहाल बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में कोई नियमित जेल अधीक्षक पदस्थापित नहीं है. सरकार ने प्रशासनिक अधिकारी सुदर्शन मुर्मू को बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल का अतिरिक्त प्रभार दे रखा है.
कुछ को निलंबित, कुछ पर विभागीय कार्यवाही
सरकार ने जेल के क्लर्क से लेकर चीफ हेड वार्डन तक के कर्मचारियों में से कुछ को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही का आदेश दिया है. जबकि कुछ के खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में विभागीय कार्यवाही का आदेश दिया है.
जांच समिति की रिपोर्ट के अनुसार, जिस दिन मुलाकातियों से पैसे लेने का मामला प्रकाश में आया, उस दिन निरल टोप्पो कैदियों से मुलाकात कराने के काम के प्रभारी थे. मुलाकातियों के मामले में गड़बड़ी करने के आरोप में दोनों पूर्व सैनिकों को बर्खास्त कर दिया गया है.
चीफ हेड वार्डन और रिजर्व हेड वार्डन के खिलाफ मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने के आरोप में विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया गया है. जेल क्लर्क प्रमिला कुमारी को कैदियों की चिट्ठी दबाने सहित काम में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही का आदेश दिया गया है.
जेल के अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ की गई कार्रवाई :
नाम/ पदनाम | कार्रवाई |
जेल अधीक्षक |
कारण बताओ नोटिस |
सहायक जेलर |
कारण बताओ नोटिस |
निरल टोप्पो |
निलंबित, विभागीय कार्यवाही |
मिटकू उरांव, पूर्व सैनिक |
बर्खास्त |
विश्वनाथ उरांव, पूर्व सैनिक |
बर्खास्त |
अवधेश कुमार, चीफ हेड वार्डन |
विभागीय कार्यवाही |
विनोद कुमार, रिजर्व हेड वार्डन |
विभागीय कार्यवाही |
प्रमिला कुमारी, जेल क्लर्क |
निलंबित, विभागीय कार्यवाही |
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment