Search

तेजस्वी के वादे पर पीके हमलावर, कहा-या तो वे खुद मूर्ख हैं या बिहार को बना रहे हैं

Patna :  राजद नेता तेजस्वी यादव के चुनावी ऐलान ''हर घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी'' पर जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने तेजस्वी के वादे को पूरी तरह झूठा और असंभव बताया है. 

 

सवा तीन करोड़ को नौकरी देना संभव नहीं

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में फिलहाल करीब 26 लाख सरकारी कर्मचारी हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव अगर हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि उनको सवा तीन करोड़ को सरकारी नौकरी देना होगा, जो व्यवहारिक रूप से संभव ही नहीं है. 

 

धरती पर तेजस्वी से बड़ा झूठा कोई नहीं

राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने तेजस्वी के वादे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि या तो तेजस्वी यादव मूर्ख हैं या फिर वे पूरे बिहार को बेवकूफ बना रहे हैं. पीके ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव इस देश के सबसे बड़े झूठ बोलने वाले नेता हैं. इस धरती पर उनसे बड़ा झूठा कोई नहीं है. 

 

जनता को सावधान रहने की अपील

पार्टी के अध्यक्ष ने सवाल उठाया कि जब बिहार सरकार में कुल 26 लाख पद ही हैं, तो सवा तीन करोड़ नौकरियां कहां से आएंगी. पीके ने जनता को इस तरह के खोखले वादों से सावधान रहने की अपील की. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp