Begusarai : जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदाह गांव में बीते 7 अक्टूबर को खेत से संतोष महतो के व्यक्ति एक शव मिला था. पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में मृतक के दोस्त विकास कुमार उर्फ़ विकास चौधरी और उसके साथी हर्ष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
ढाई लाख रुपये बने दोस्ती में दुश्मनी की वजह
पुलिस जांच में पता चला कि संतोष महतो ने कुछ दिन पहले जमीन बेचने के बाद ढाई लाख रुपये विकास कुमार के पास रखे थे. जब संतोष ने पैसे वापस मांगे, तो विकास ने रकम लौटाने के बजाय उसकी हत्या की साजिश रच डाली
पार्टी के बहाने बुलाकर दिया वारदात को अंजाम
6 अक्टूबर की शाम विकास ने जरूरी काम का बहाना बनाकर संतोष से 15,000 रुपये उधार लिए और उसी पैसे में से अपने साथी हर्ष कुमार को हत्या में मदद करने के लिए दे दिया. इसके बाद दोनों ने संतोष को पार्टी करने के बहाने बुलाया और बाइक से नागदाह के मकई के खेत में ले जाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी.
हत्या में प्रयुक्त चाकू-तार व अन्य सामान बरामद
एसपी मनीष के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने तकनीकी अनुसंधान और सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. दोनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, तार, दो मोबाइल फोन, बाइक, 5,000 नकद और खून से सना कपड़ा भी बरामद कर लिया गया है.
दोनों आरोपियों ने कबूला जुर्म
सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. मुख्य आरोपी विकास कुमार ने ढाई लाख रुपये हड़पने के लिए अपने ही दोस्त की जान ले ली.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment