Search

Bigg Boss 19 :  कैप्टेंसी में जीशान कादरी ने पलटा गेम, तान्या मित्तल का साथ छोड़ नेहल को चुना

Lagatar desk :  ‘बिग बॉस 19’ का गेम अब और दिलचस्प हो गया है. इस हफ्ते का कैप्टेंसी टास्क जहां एक तरफ सस्पेंस से भरपूर था, वहीं दूसरी तरफ जीशान कादरी के एक फैसले ने पूरा गेम ही पलट दिया. अब घर को मिल गई है उसकी नई कैप्टन

 

 

तीन लड़कियों को मिला कैप्टन बनने का मौका

राशन टास्क में चार कंटेस्टेंट्स -तान्या, अशनूर, नेहल, और शहबाज कैप्टेंसी के लिए दावेदार बने. टास्क गार्डन एरिया में रेस ट्रैक पर आयोजित किया गया और इसकी निगरानी पूर्व कैप्टन कुनिका, बसीर, अभिषेक, अमल और फरहाना ने की.टास्क के अंत में तान्या, अशनूर और नेहल को आगे बढ़ने का मौका मिला और अंतिम फैसला गया असेंबली रूम में.

 

 

 

असेंबली रूम में हुआ असली ड्रामा

टास्क के बाद सभी घरवालों को असेंबली रूम में बुलाया गया और बिग बॉस ने उन्हें निर्देश दिया कि वे दो ऐसे कंटेस्टेंट्स के नाम बताएं, जिन्हें वे कैप्टन नहीं बनाना चाहते.यहीं पर गेम में आया बड़ा ट्विस्ट, जब जीशान कादरी ने तान्या और अशनूर का नाम लिया. उनका यह फैसला सभी को चौंका गया, क्योंकि तान्या को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी कि वे अगली कैप्टन बन सकती हैं.

किसने किसको नहीं चुना?

अशनूर ने अमल को चुना नेहल ने मालती को शहबाज ने अभिषेक को तान्या ने फरहाना को बाकी घरवालों  ने मृदुल, गौरव, बसीर, प्रणित, जीशान, कुनिका, और नीलम ने भी अपने-अपने दो नाम बताए, जिसके आधार पर वोटों की गिनती हुई.

 

नेहल चुडासमा बनीं नई कैप्टन

अंत में जिन कंटेस्टेंट्स के खिलाफ सबसे कम वोट पड़े, वह थीं नेहल चुडासमा. इसी के साथ नेहल घर की नई कैप्टन बन गई हैं. उनकी कप्तानी में घर का माहौल किस तरह बदलेगा, यह देखना दिलचस्प होगा.अब बाकी घरवालों को न केवल उनकी कप्तानी के अनुसार चलना होगा, बल्कि उनका भरोसा भी जीतना होगा.

 

क्या लाएगी नेहल की कप्तानी?

नेहल की कप्तानी में घर में नई रणनीतियां बनेंगी, समीकरण बदलेंगे और शायद कुछ पुराने रिश्ते भी दरक सकते हैं. ऐसे में आने वाले एपिसोड्स दर्शकों के लिए और भी रोचक होने वाले हैं.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp