Search

Jadugoda: डुमरिया के दो स्कूलों में बांटी गईं ओलचिकी की किताबें, खुशी से झूम उठे संथाली बच्चे

ओलचिकी की किताबों के साथ बच्चे, शिक्षक व अन्य.

Bidya Sharma

Jadugoda: संथाली भाषा को बढ़ावा देने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सोमाय टुडू ने डुमरिया प्रखंड अंतर्गत केंदुआ पंचायत  क्षेत्र के रंगामटिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय व लांगो  प्राथमिक विद्यालय के 350 बच्चों के बीच संथाली ओलचिकी किताबों का वितरण किया. किताबें पाकर संथाली बच्चों के चेहरे खिल उठे. 

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सोमाय  टुडू ने कहा कि बैंक व रेलवे की परीक्षा संथाली भाषा में आयोजित की जा रही है. संथाली बच्चों में ओलचिकी के  प्रति रुझान बढ़ाने व बच्चों में अपनी मातृभाषा में पकड़ के लिये सुदूर संथाली बहुल स्कूलों में अभियान  चलाकर ओलचिकी की किताबें बाटी जा रही हैं. जिसकी शुरुआत  सोमवार को डुमरिया प्रखंड से की गई है. उन्होंने अफसोस जाहिर कि स्कूलों की दीवारों पर ओलचिकी  लिपि का उपयोग तो होता है लेकिन संथाली शिक्षक नदारद हैं. संथाली भाषा को बढ़ावा देने के लिए ओलचिकी किताबें  नौनिहालों को सौंपी गई है, ताकि बच्चे अपनी संथाली भाषा में आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हो सकें.

सिमल टुडू ने सुरीला संथाली गीत से बच्चों में ओलचिकी के  प्रति बढ़ाया प्रेम

ओलचिकी को बढ़ावा देने को लेकर संथाली सिंगर सिमल टुडू  भी आगे आए. उन्होंने इस मौके पर सुरीला संथाली गीत  गाकर बच्चों में ओलचिकी के प्रति प्रेम, उत्साह व उमंग का  संचार किया. इस कार्यक्रम में महेश्वर मुर्मू, दुर्गा हेंब्रम, छोटे सोरेन, धीरेन मार्डी, सिमल टुडू, अर्जुन सिंह मेलगान, साहू हेंब्रम, दुर्गा हेंब्रम समेत वीर युवा सेना केंद्रीय अध्यक्ष वीर सिंह देवगन उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp