Dhanbad : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राज्य के 20 जिलों में किए गए संगठनात्मक फेरबदल के तहत संतोष सिंह को एक बार फिर धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. नई जिम्मेदारी मिलने के बाद सोमवार को उनके धनबाद पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता फूल-माला, ढोल-नगाड़े के साथ पहुंचे थे. स्टेशन परिसर संतोष सिंह जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा.
संतोष सिंह ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उसके लिए मैं आभारी हूं. मेरी प्राथमिकता होगी कि कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जाए और हर वर्ग को साथ लेकर संगठन को नई ऊर्जा दी जाए. कांग्रेस हमेशा से जनता की आवाज रही है और आने वाले समय में संगठन को और सक्रिय किया जाएगा. कार्यकर्ताओं ने भी उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया. कहा कि संतोष सिंह के नेतृत्व में अब संगठन को नई दिशा मिलेगी.
वहीं, दूसरी ओर संतोष सिंह के दोबारा अध्यक्ष बनने पर पार्टी के अंदर विरोध के सुर तेज हो गए हैं. एक खेमे ने सिटी सेंटर में काली पट्टी बांधकर सत्याग्रह किया और जिलाध्यक्ष की नियुक्ति का विरोध किया. विरोध कर रहे नेताओं ने आरोप लगाया कि संतोष सिंह के नेतृत्व में धनबाद में पार्टी की स्थिति कमजोर हुई है. उन्होंने यहां तक कहा कि संतोष सिंह भाजपा के एजेंट की तरह काम करते हैं.
नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रदेश नेतृत्व ने इस मुद्दे पर संज्ञान नहीं लिया, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे. उनका कहना है कि पार्टी संगठन की मजबूती के लिए साफ-सुथरी और निष्पक्ष नियुक्ति प्रक्रिया जरूरी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment