Search

कोडरमा : निलंबित पुलिसकर्मी की आत्महत्या मामले में चार पुलिस अफसरों पर केस दर्ज

Koderma :  निलंबित पुलिसकर्मी की आत्महत्या मामले में चार पुलिस पदाधिकारियों पर केस दर्ज किया गया है. मामला रविवार को चंदवारा थाना में कांड संख्या 76/25 के तहत दर्ज किया गया है.

 

मंसूर आलम को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

जिन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, उनमें जयनगर थाना प्रभारी बबलू सिंह, डोमचांच थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव, सपही पिकेट प्रभारी रमेश मरांडी और एएसआई अरविंद हांसदा शामिल हैं. इन पर निलंबित पुलिसकर्मी मंसूर आलम को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.

 

आत्महत्या से पहले जारी किया था वीडियो

बताया जा रहा है कि मंसूर आलम पिछले तीन माह से निलंबित था. उसे ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने और शराब का सेवन करने के आरोप में सस्पेंड किया गया था. आत्महत्या करने से ठीक पहले मंसूर आलम ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि उपरोक्त पुलिस अधिकारी उसे झूठे मामलों में फंसा रहे हैं और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp