Search

झारखंड में शुरू हो गया है झूठे मुकदमों का एक नया पैटर्नः चंपाई सोरेन

Ranchi : पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने राज्य सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधा है. कहा है कि झारखंड में झूठे मुकदमों का एक नया पैटर्न शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि आप सवाल उठाओ, तो मुकदमा, अपने लिए न्याय मांगो, तो मुकदमा, धरना-प्रदर्शन करो, तो मुकदमा, अपना अधिकार मांगो, तो मुकदमा और अगर आप मुकदमों से नहीं डरते, तथा आप की आवाज से सरकार को डर लगे, तो फिर सूर्या हांसदा की तरह फर्जी एनकाउंटर द्वारा आपको 'खामोश' कर दिया जाता है. 

 

जंगल राज के खिलाफ जनता को एकजुट होने की जरूरत

चंपाई सोरेन ने आगे लिखा है कि यही सरकार सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर आदिवासियों- मूलवासियों की जमीन लूटने के मामलों पर आंख मूंद लेती है, प्रदेश की बदलती डेमोग्राफी इन्हें दिखाई नहीं देती, और नगड़ी में ये लोग खुद आगे बढ़ कर गरीब किसानों की जमीन पर अतिक्रमण करने लगते हैं.  इस जंगल राज के खिलाफ जनता को एकजुट होने की जरूरत है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp