Hazaribagh : हजारीबाग स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) प्रशिक्षण केंद्र एवं स्कूल में 347 नवआरक्षकों ने सफलतापूर्वक अपना प्रशिक्षण पूरा किया. इस अवसर पर सोमवार को रानी लक्ष्मीबाई परेड ग्राउंड में दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया था.
कुल 347 नवआरक्षकों ने पूरे जोश के साथ देश सेवा की शपथ ली. समारोह के दौरान, बीएसएफ के बैंड की देशभक्ति की धुनें गूंजीं और साथ ही पारंपरिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. इस दौरान नवआरक्षकों ने देश की अखंडता और एकता बनाए रखने के लिए तिरंगे झंडे के नीचे शपथ ली.
महानिरीक्षक ने नवआरक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि दीक्षांत परेड के बाद वे औपचारिक तौर पर सीमा सुरक्षा बल के सदस्य बन गए हैं, जिसे भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति कहा जाता है. उन्होंने जवानों के कठोर प्रशिक्षण की सराहना की और उन्हें देश सेवा के लिए शुभकामनाएं दीं.
नवआरक्षकों ने 44 सप्ताह का कठोर और व्यापक प्रशिक्षण प्राप्त किया है
देश के कोने-कोने से आए इन नवआरक्षकों ने 44 सप्ताह का कठोर और व्यापक प्रशिक्षण प्राप्त किया है. इस दौरान उन्हें सिर्फ शारीरिक दक्षता और हथियार चलाने का कौशल ही नहीं सिखाया गया, बल्कि उन्हें विभिन्न कानूनों की जानकारी, अंतरराष्ट्रीय कानून, मानवाधिकार, आतंकवाद और उग्रवाद से निपटने के लिए भी विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है.
इसके अलावा, उन्हें खेलकूद और सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए भी तैयार किया गया है. इस गौरवशाली क्षण के साक्षी बनने के लिए जवानों के माता-पिता समेत हजारीबाग के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे.
Leave a Comment