Search

नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सीट व्यवस्था को लेकर छात्र संगठनों का हंगामा

Medininagar : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय (एनपीयू) के तृतीय दीक्षांत समारोह के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

Uploaded Image

जानकारी के अनुसार, समारोह में शामिल छात्र नेताओं को सबसे पीछे बैठने की सीट दी गई थी, जिससे नाराज होकर एबीवीपी, एनएसयूआई, जेसीएम और वाईजेके के छात्र नेता मंच के समीप पहुंच गए और जोरदार नारेबाजी करने लगे. छात्र 'भारत माता की जय' और 'एनपीयू कुलपति मुर्दाबाद' के नारे लगा रहे थे.

 

कार्यक्रम के दौरान कुलाधिपति मंच पर बैठे हुए छात्रों को उपाधि प्रदान करने से पूर्व हुए नारेबाजी से माहौल गर्मा गया. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से स्थिति को संभालने का प्रयास किया गया, लेकिन हंगामा बढ़ता गया.

 

हालांकि पुलिस हरकत में आई और शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार, टीओपी-2 प्रभारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर छात्र नेताओं को हटाया और स्थिति को नियंत्रित किया। इस घटना के बाद समारोह कुछ देर के लिए बाधित रहा, हालांकि बाद में कार्यक्रम सामान्य रूप से संपन्न कराया गया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp