Search

सीयूजे में खेलोत्सव पुरस्कार समारोह 7 अक्तूबर को

Ranchi : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स विंग द्वारा ‘खेलोत्सव पुरस्कार समारोह 2025’ का आयोजन 7 अक्तूबर को किया जाएगा. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास की अध्यक्षता में होने वाले इस भव्य समारोह में खेल प्रतिभाओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा.

 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी किशोर कौशल और अंजनी कुमार झा उपस्थित रहेंगे जो करीब 300 विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे.

 

विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी

  • मधुमिता कुमारी – एशियन गेम्स पदक विजेता एवं झारखंड खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त
  • सुजाता भगत – अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग पदक विजेता एवं ‘स्ट्रॉन्गेस्ट वुमन ऑफ इंडिया 2014’
  • चंचल भट्टाचार्य – भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कोच एवं झारखंड खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त

 

इन सभी अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पदक (स्वर्ण, रजत, कांस्य), प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न और टी-शर्ट प्रदान किए जाएंगे. पुरस्कार प्राप्त करने वालों में छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, अधिकारियों सहित शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी भी शामिल होंगे.

 

खेलकूद प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि यह पुरस्कार उन प्रतिभागियों को दिए जाएंगे जिन्होंने खेलोत्सव एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के दौरान उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है.

इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के सर्वश्रेष्ठ तीन स्कूलों, सर्वश्रेष्ठ तीन एम्प्लोयी, स्पोर्ट्स वालंटियर्स और एलुमनी को भी विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा. कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल खेल भावना, टीमवर्क और अनुशासन को बढ़ावा देना है बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाओं की खोज और उन्हें तराशने की दिशा में एक सशक्त पहल भी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp