Shambhu Kumar
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड की कराईकेला थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसको लेकर नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह कराईकेला थाना के समीप रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे.
काम से घर लौटने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, झारखंड नायक (45 वर्षीय) कराईकेला स्थित होटल में काम करते थे. रविवार देर रात वो खत्म कर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान रांची से चक्रधरपुर की ओर जा रही एक मैक्स पिकअप मालवाहक गाड़ी ने उन्हें धक्का मार दिया, जिससे झारखंड नायक गंभीर रूप से घायल हो गया.
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मैक्स पिकअप गाड़ी को पड़कर थाने के हवाले कर दिया. वहीं घायल झारखंड नायक को चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
दो लाख मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम
वहीं इस घटना से गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने सोमवार सुबह नौ बजे रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग जाम कर दो लाख मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम होने के कारण यहां रांची व चाईबासा से आने जाने वाली गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.
सड़क जाम की सूचना पर थाना प्रभारी अंकित कुमार मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े हुए थे. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद 12 बजे ग्रामीणों ने जाम हटा दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment