Ghatshila : जादूगोड़ा पुलिस ने शनिवार को अवैध शराब भट्ठियों के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस ने मेचुआ गांव के पास गुर्रा नदी के किनारे संचालित शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. पुलिस ने भारी मात्रा में महुआ जावा नष्ट कर दिया. यह अभियान थाना प्रभारी सुनील कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में चलाया गया. इस अभियान से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा. इसे भी पढ़ें : बाबूलाल">https://lagatar.in/babulal-wrote-dgp-working-without-salary-iprd-replied-payment-has-been-done-till-april-2022/">बाबूलाल
ने लिखा-बिना वेतन काम कर रहे डीजीपी, IPRD ने दिया जवाब- अप्रैल 2022 तक हो चुका है भुगतान इधर, मुसाबनी पुलिस ने भी शंख नदी के किनारे अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया और अवैध शराब निर्माण की कारी भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. पुलिस ने भारी मात्रा में महुआ जावा को नष्ट कर दिया अवैध सिरवार विनिर्माण में प्रयुक्त बर्तनों को तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक शराब माफिया शंख नदी के बीच में पत्थरों के बीच अवैध शराब का निर्माण करवा रहे थे. [wpse_comments_template]
जादूगोड़ा : पुलिस ने गुर्दा व शंख नदी किनारे अवैध शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त

Leave a Comment