Bidya Sharma
Jadugoda: जादूगोड़ा में सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गोत्सव को लेकर रीजनल मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिन्हा ने जादूगोड़ा एवं राखा कॉपर के आसपास के छह दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया और जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन की जांच की. रीजनल मजिस्ट्रेट के साथ जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल व उनकी टीम भी मौजूद थी.
इस निरीक्षण के क्रम में पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, वालेंटियर्स आई कार्ड, महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग निकासी व फायर फाइटिंग सामग्री की पंडाल में घूम-घूम कर जांच की गई. उन्होंने गाइड लाइन का पालन करने वाली पूजा कमिटियों को बधाई दी. जबकि लापरवाही बरतने पर कइयों को फटकार लगाई और तत्काल गाइड लाइन पालन करने का निर्देश दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment