Search

जादूगोड़ा : दो दिवसीय हड़ताल के समर्थन में यूरेनियम मजदूर संगठनों ने की आमसभा

Ghatshila : सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की निजीकरण के खिलाफ आहूत दो दिवसीय हड़ताल के समर्थन में यूसील की यूरेनियम मजदूर संगठनों ने हड़ताल के समर्थन में अंतिम दिन यूसील अस्पताल के समक्ष आमसभा आयोजित की. आमसभा में यूरेनियम कामगार यूनियन महामंत्री राजाराम सिंह ने सरकारी कंपनियों के निजीकरण के हाथों बेचने का विरोध किया और केंद्र की भाजपा सरकार से संशोधित श्रम कानून को वापस लेने समेत ठेका प्रथा समाप्त करने पर जोर दिया. यूसील कर्मचारियों की लंबित मांगों पेंशन, लाइव कवर स्कीम, चिकित्सा सुविधा, रात्रि भत्ता, प्रमोशन पॉलिसी को जल्द बैठक का यूसील प्रबंधन से समाधान कराए ताकिलटके सुविधाओं का लाभ देने की मांग की. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-organizing-senior-teacher-honor-cum-holi-milan-at-national-institute-of-technology-jamshedpur/">आदित्यपुर

: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर में वरिष्ठ शिक्षक सम्मान सह होली मिलन का आयोजन
श्रमिक नेता राजाराम सिंह ने कहा कि यूसील की ठेका मजदूरों को नियमित वेतन, पेमेंट स्लिप, पीएफ स्टेटमेंट, 20 दिन काम करने पर एक दिन अर्जित छुट्टी से आज भी वंचित हैं. सभा को सिंहभूम यूरेनियम मजदूर यूनियन महामंत्री रमेश माझी ने भी संबोधित किया और एक मई को मजदूर दिवस कार्यक्रम में सभी मजदूरों को अस्पताल चौक के समक्ष एकत्रित होने का आह्वान किया, ताकि मजदूरों की चट्टानी एकता सामने आ सके. इस सभा की यूनियन नेता सुरजीत सिंह, एसके करवा ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मजदूर नेता रामसाई सोरेन, श्रीनिवास सिंह, दामु नायक, सुभाष कर्मकार, डॉक्टर कुदादा ने योगदान दिया. [wpdiscuz-feedback id="sghpcknjzf" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp