Bidya Sharma
Jadugoda: गोवर्धन पूजा को लेकर बुधवार को जादूगोड़ा का बागों गांव भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में डूब गया है. इधर संध्या समय बागों के ग्रामीणों ने गांव के तालाब से घट में पानी लेकर कलश यात्रा निकाली. इस बाबत श्री श्री गोवर्धन पूजा कमिटी के संयोजक सुब्रतो कुमार गोप ने कहा कि बीते 1978 से बागों गांव में गोवर्धन पूजा होती आ रही है. इस बार 47वां श्री श्री गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया है.
23-24 को बांग्ला यात्रा और 25 अक्टूबर को झुमर नृत्य का आयोजन
उन्होंने जानकारी दी तीन दिवसीय गोवर्धन पूजा में 23-24 अक्टूबर को रात्रि में बांग्ला यात्रा (मेदनीपुर) और 25 अक्टूबर को झुमर नृत्य का आयोजन भक्तों के लिए किया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में केंद्रीय कमिटी की ओर से अश्वनी गोप, फटीक चंदा गोप, अभीरथ गोप, सुब्रतो कुमार गोप, तापस कुमार, राज किशोर गोप, पुजारी रवि शंकर दास, जदूपति गोप, धनंजय गोप, शंकर सरदार, अरविंद गोप, देवाशीष गोप जुटे हुए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment