Search

जादूगोड़ा : नरवा पहाड़ में की गई मां दुर्गा की महानवमी की पूजा

Ghatshila :  नरवा पहाड़ स्थित मूर्गाघुटू में रविवार को मां दुर्गा की महानवमी की पूजा की गई. क्षेत्र के भक्तों व उपासकों ने हवन के साथ मां दुर्गा से मनोकामना पूरी होने की मन्नत मांगी. सुबह से ही भक्तों की भीड़ पंडाल में देखने को मिली. विदित हो कि नरवा पहाड़ पल्ली समिति 30 साल से चैती दुर्गा पूजा का आयोजन कर रही है. आज नवरात्र को लेकर मां दुर्गा की महानवमी की भक्तों ने पूजा-अर्चना की. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-jmm-leader-objected-to-distribution-of-old-clothes-said-there-is-no-poor-in-saranda/">किरीबुरु

: पुराने कपड़ों के वितरण पर झामुमो नेता को एतराज, कहा – सारंडा में कोई गरीब नहीं

हवन के साथ मां दुर्गा की आराधना की गई

पुजारी प्रणय चक्रवर्ती की अगुवाई में नरवा पहाड़ वीटीसी यूसील अधिकारी एसके सिंह व उनकी पत्नी, मूर्ति दानकर्ता तपन कुमार दास, चंदना दास, दिवाकर दास, विश्वजीत दास, गोपी नाथ दास, सनत कुमार दास, वीरेंद्र नाथ दास, विश्वनाथ नायक ने हवन के साथ मां दुर्गा की आराधना की. साथ ही मां दुर्गा से मन्नतें मांगी. इसे भी पढ़ें : बुंडू:">https://lagatar.in/bundu-teenagers-body-recovered-in-sonahatu-police-engaged-in-investigation/">बुंडू:

सोनाहातू में किशोर का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp