Bidya Sharma
Jadugora: यूसिल में नई ट्रांसफर नीति लागू करने की मांग को लेकर आरटीआई कार्यकर्ताओं ने सुनील मुर्मू व सीता राम हांसदा को अगुवाई में जादूगोड़ा यूसिल अस्पताल चौक पर आज मंगलवार को एक दिवसीय धरना देकर भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना विरोध जताया.
अधिकारी अपने चहेते कर्मचारियों को फायदा पहुंचाने में जुटे हैं: आरटीआई कार्यकर्ता
इस बाबत आरटीआई कार्यकर्ता सुनील मुर्मू , सीता राम हांसदा, जगन्नाथ सोनू ने कहा कि झारखंड में यूसिल की सात यूरेनियम खदान हैं. बागजाता, भाटीन ,नरवा पहाड़, तुरामडीह , बादूहुराग ओपन कास्ट माइंस, महुलडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट में वर्षों से अधिकारी एक ही जगह बैठ कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं. काम से निष्क्रिय अधिकारी अपने चहेते कर्मचारियों को फायदा पहुंचाने में जुटे हैं. आलम यह है कि वेतन यूसिल का और काम निजी करवा रहे हैं. कंपनी के यूनियन भी फर्जी मीटिंग का ड्राफ्ट तैयार कर ओडी लेकर कंपनी से तनख्वाह उठा रहे हैं व भ्रष्टाचार से जुड़े हुए हैं. जिसको कंपनी के वरीय अधिकारियों का संरक्षण मिला हुआ है.
क्षेत्र की अनदेखी पर भी नाराजगी जताई
उन्होंने यूसिल के नए सीएमडी डॉ कंचन आनंद राव से नई प्रमोशन पॉलिसी बनाने , एक ही जगह वर्षों से जमे अधिकारियों को तबादला करने, तुरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट में यूनियन के संरक्षण में क्वाटर आवंटन में घूसखोरी खत्म करने व मामले की जांच कराने की भी मांग उठाई है. आरटीआई कार्यकर्ताओं ने यूसिल प्रबंधन पर क्षेत्र की अनदेखी पर भी नाराजगी जाहिर की तथा बदहाल सड़कों व सामाजिक दायित्व के तहत क्षेत्र में विकास को गति देने का भी मुद्दा उठाया. इस धरना कार्यक्रम में ग्वालकाटा पंचायत के पूर्व मुखिया सीता राम हांसदा,सुनील मुर्मू, जगन्नाथ सोनू,घनी राम हांसदा, दसरत मुर्मु, दिनेश कर्मकार बसंत टोपनो ने हिस्सा लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment