Jadugora (Bidya Sharma) : ग्राम प्रधान सुंदरलाल दास की पहल पर जादूगोड़ा स्थित वीर ग्राम में मंगलवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ. इस जांच शिविर में 10 लोगो के नेत्र जांच के बाद आपरेशन हेतु चयन किया गया. कुल 40 लोगों की डॉक्टर निरंजन कुमार माझी ने आंखों की जांच की एवं ऑपरेशन हेतु चयन किया. ग्राम प्रधान सुंदरलाल दास ने बताया कि संजीव नेत्रालय की ओर से यह कैंप आयोजित की गई है. कुल 10 लोगों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया है. सभी चयनित लोगों का आगामी 6 जनवरी को ऑपरेशन कर सुरक्षित घर पहुंचाया जाएगा. कुल 40 लोगों ने नेत्र शिविर में अपनी जांच कराई. कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में मुख्य अतिथि गुरुपद दास, बलराम दास, सनातन दास, जितेंद्र दास, उदय मंडल, कुश दास ने अहम योगदान दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-lack-of-teachers-poses-a-big-challenge-for-kolhan-university-in-naac-grading/">जमशेदपुर
: शिक्षकों की कमी नैक ग्रेडिंग में कोल्हान विश्वविद्यालय के लिए बनी बड़ी चुनौती [wpse_comments_template]
जादूगोड़ा : ग्राम प्रधान की पहल पर वीर ग्राम में लगा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर

Leave a Comment