Search

जगन्‍नाथपुर : बाबा बैजनाथ धाम जल चढ़ाने के लिये रवाना हुआ कांवरियों का जत्था

Jagannathpur (Chandan Kumar) : सावन के महीने में देश के कोने-कोने से कांवरियों का जत्था देवघर स्थित बाबा बैजनाथ धाम पहुंच भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं. शुक्रवार को भी 13 सदस्यीय श्रद्धालुओं का जत्था जगन्नाथपुर से बाबा बैजनाथ के दर्शन के लिये रवाना हुआ. सभी श्रद्धालु सोमवार को बाबाधाम पहुंच भोलेनाथ के दरबार में जलाभिषेक करेंगे. सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा भोलेनाथ की नगरी देवघर तक 105 किमी पैदल यात्रा करेंगे. इसे भी पढ़ें : RINPAS">https://lagatar.in/rinpas-patient-death-case-court-accepts-petition-hearing-26th-seeking-secure-cctv-footage-incident-site/">RINPAS

मरीज की मृत्यु केस: कोर्ट ने स्वीकार की याचिका,26 को सुनवाई, घटना स्थल का CCTV फुटेज सुरक्षित करने की मांग

कावंरियों के जत्‍थे में ये हैं शामिल

पुनित गुप्ता, मोनु घटवारी, राजेश सिंह, राहुल रंजन मिश्रा, नितिश गुप्ता, धीरज निषाद, निलेश सिंकु, संतोष साव, घिरज गोप, दिलीप भगत, अमित चक्रवती, अमर घटवारी, महादेव शामिल हैं. सभी निजी साधन से भगवान शिव का जयघोष करते श्रीराम महावीर मंदिर, दुर्गा मंदिर व शिव मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना करते हुए बाबा नगरी देवघर के लिये रवाना हुए. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-49-hand-pumps-of-tontos-purnapani-panchayat-are-damaged-the-chief-handed-over-the-list-to-the-department/">चाईबासा

: टोन्‍टो की पुरनापानी पंचायत के 49 चापाकल खराब, मुखिया ने विभाग को सूची सौंपी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp